इस्लामाबाद: एक लंबी लड़ाई के बाद भारत को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया है। अब तक चीन इस मुद्दे पर वीटो लगाता रहा है लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय दबाव की वजह से चीन अपना वीटो हटाने को तैयार हो गया है।
कूटनीतिक तौर पर भारत के लिए ये जीत ऐतिहासिक इसलिए भी है क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी आतंकी को जम्मू-कश्मीर में किसी हमले के लिए जिम्मेदार मानकर उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया है।
Syed Akbaruddin, India’s Ambassador to the UN: Big, small, all join together. Masood Azhar designated as a terrorist in UN Sanctions list. pic.twitter.com/lVjgPQ9det
— ANI (@ANI) May 1, 2019
आतंकवाद के खिलाफ बड़ी लड़ाई में भारत को आखिरकार मिली एक बड़ी सफलता, संयुक्त राष्ट्र ने उरी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया। यूएन में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने इस बात की पुष्टी कर दी है। इसके लिए सभी ने मिलकर पहल की और भारत के लिए यह एक बड़ी सफलता है।
ये फैसला तब लिया गया है जब संयुक्त राष्ट्र की 1267 सेंक्शन कमेटी ने मसूद अजहर का पुलवामा हमले और कश्मीर में हो रही आतंकवादी गतिविधयों में शामिल होने से इनकार कर दिया था।
बता दें, जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला किया था. इसके बाद से ही भारत लगातार मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित कराने की कोशिश कर रहा था। अब 75 दिन बाद उसे कामयाबी मिल गई है। मसूद अजहर ने भारत से रिहा होने के बाद जैश-ए-मोहम्मद नाम का संगठन बनाया, जिसने भारत में 2001 में संसद पर हमला, 2016 में पठानकोट हमला, 2018 में पठानकोट हमला और 2019 में पुलवामा आतंकी हमला करवाया था। आखिरकार भारत को एक बड़ी सफलता मिली है।
ये भी पढ़ें:
मोदी के खिलाफ नहीं लड़ पाएंगे चुनाव तेजबहादुर, इसलिए रद्द हुआ नामाकंन
दुल्हन के लिए ये हैं बेहद खूबसूरत 10 पायल डिजाइन्स
लड़कियों के छोटे कपड़े देख भड़की आंटी, कहा- ‘तुम लोगों के साथ तो रेप होना चाहिए’ देखें VIDEO
गढ़चिरौली में नक्सलियों का सबसे बड़ा हमला, IED ब्लास्ट में गई 10 जवानों की जान
बच्चे ने रैप में गाकर बताया ‘मोदी फिर से आएगा’ तो नेताओं के उड़े होश, देखें Video
बुर्के के बैन पर शिवसेना का PM मोदी पर निशाना, रावण की लंका में हुआ, राम की अयोध्या में कब होगा
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं