Mary Kom Divorce: 20 साल की प्रेम कहानी का अंत, पति ओनलर से तलाक लेंगी मैरी कॉम

एक बॉक्सर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “मैरीकॉम और ओनलर के अलगाव की खबरें सिर्फ अफवाह नहीं लगतीं। कोई पक्की वजह किसी को नहीं पता, लेकिन कहा जा रहा है कि मैरी मैडम का एक और बॉक्सर के पति के साथ रिश्ता है।

205

ओलंपियन और भारतीय बॉक्सिंग की दिग्गज खिलाड़ी मैरीकॉम (Mary Kom Divorce) इस बार अपने खेल के कारण नहीं, बल्कि निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि मैरी कॉम 20 साल की अपनी प्रेम कहानी का अंत करने जा रही है। कहने का मतलब है वह जल्द अपने पति करूँ ओनलर से तलाक लेने वाली है।

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, मैरी कॉम और उनके पति करुंग ओनलर के बीच 2022 से ही रिश्ते खराब हैं, जो समय के साथ और बिगड़ते गए। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मैरी कॉम तो एक अन्य रिलेशनशिप में भी आ गई है, अब इसमें कितनी सच्चाई है ये तो पता नहीं लेकिन मैरी कॉम ने अपनी जिंदगी में तीसरे के आने की खबरों का खंडन भी नहीं किया है।

बिजनेस एसोसिएट है, मैरी का नया प्यार
एक बॉक्सर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “मैरीकॉम और ओनलर के अलगाव की खबरें सिर्फ अफवाह नहीं लगतीं। कोई पक्की वजह किसी को नहीं पता, लेकिन कहा जा रहा है कि मैरी मैडम का एक और बॉक्सर के पति के साथ रिश्ता है। उनके हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट्स ने इन अटकलों को और हवा दी है, जहां वह उन्हें अपने बिजनेस एसोसिएट के तौर पर पेश कर रही हैं।”

ये भी पढ़ें: आज भारत लाया जाएगा 26/11 का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा? दिल्ली-मुबंई हाई अलर्ट पर

मैरी कॉम और हितेश चौधरी

कौन है बिजनेस एसोसिएट हितेश चौधरी
जनसत्ता की रिपोर्ट के मैरीकॉम ने फरवरी 2025 से लगातार हितेश चौधरी के साथ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं. उन्होंने हितेश को अपने ‘मैरीकॉम  फाउंडेशन’ का चेयरमैन बताया है और दोनों कई कार्यक्रमों जैसे कुंभ आदि में साथ नजर आए हैं। हितेश चौधरी ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर खुद को क्रिकेटर बताया है. वह अक्सर खुद को क्रिकेटर और बिजनेसमैन दोनों के रूप में पेश करते हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने दिल्ली की केएमसी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि उन्होंने दिल्ली से रणजी ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया है।

ये भी पढ़ें: डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद मूर्ति का अनावरण, समारोह में जुटे अनेक गणमान्य नागरिक

इसी रिपोर्ट के मुताबिक एक अन्य बॉक्सर ने खुलासा किया है कि मैरीकॉम इन दिनों अपने बिजनेस पार्टनर हितेश चौधरी को डेट कर रही हैं। उन्होंने कहा, “मैरी और ओनलर के बीच दूरी की बातें सिर्फ अफवाह नहीं लगतीं। खेल जगत में यह चर्चा आम है कि मैरी मैम का रिश्ता एक अन्य बॉक्सर के पति से है। मैरी खुद भी सोशल मीडिया पर उस शख्स के साथ तस्वीरें साझा कर रही हैं और उन्हें अपने बिजनेस एसोसिएट के रूप में पेश कर रही हैं।”

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

ये भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2025: इस दिन रखा जाएगा हिंदू नववर्ष का पहला प्रदोष व्रत, यहां जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

मैरीकॉम और ओनलर की प्रेम कहानी
साल 2000 में दिल्ली में मैरीकॉम और ओनलर की पहली मुलाकात हुई थी। उस वक्त ओनलर दिल्ली यूनिवर्सिटी की लॉ फैकल्टी में पढ़ाई कर रहे थे। मैरीकॉम की एक प्रतियोगिता के दौरान जब उनका सामान खो गया था, तब ओनलर ने उनकी मदद की थी। वहीं से दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार शुरू हुआ। 2005 में दोनों ने शादी कर ली। 2007 में जुड़वां बेटों के जन्म से वे माता-पिता बने। 2013 में उनका एक और बेटा हुआ और 2018 में उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया क्योंकि मैरी हमेशा एक बेटी चाहती थीं।

ओनलर कभी पेशेवर फुटबॉलर बनना चाहते थे, लेकिन उन्होंने अपने सपने छोड़कर बच्चों की परवरिश और घर की जिम्मेदारी संभाली, ताकि मैरीकॉम अपने करियर पर फोकस कर सकें। मैरी ने भी हमेशा ओनलर को अपनी सफलता का श्रेय दिया है। उनकी इस खूबसूरत प्रेम कहानी को 2014 में आई मैरीकॉम  बायोपिक में भी दिखाया गया था। हालांकि अब इन रिश्तों में दूरी ने अलग कहानी की ओर मोड़ ले लिया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।