अमेरिका: मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (Miss universe) में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को लेकर एक बड़ा बदलाव हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, अब मिस यूनिवर्स के लिए मैरिड वूमन और मदर्स भी हिस्सा ले सकती हैं। इसकी शुरुवात अगले साल 2023 में की जाएगी। अब तक दुनिया भर की महिलाओं के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में केवल कुंवारी महिलाओ को ही हिस्सा लेने की अनुमति थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक नया फॉर्मेट 2023 में 72वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए लागू किया जाएगा। अब मैरिड वूमन और मदर्स भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की पात्र होंगी। जबकि वर्तमान नियमों के मुताबिक मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेने वाली महिलाओं को अविवाहित होना चाहिए। Download Panchdoot Mobile App
मिस यूनिवर्स खिताब को जीतने वाली महिला तब तक शादी नहीं कर सकती, जब तक कि एक नए विजेता को ताज नहीं पहना दिया जाता है। केवल इतना ही नहीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की विजेताओं से यह अपेक्षा की जाती है कि इस दौरान वे गर्भवती न हों।
इस खबर पर साल 2022 की मिस यूनिवर्स बनीं एंड्रिया मेजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस नए नियमों की सराहना की है। एंड्रिया मेजा ने कहा हैं कि ‘व्यक्तिगत तौर पर मुझे खुशी हो रही है। इन पदों पर पहले केवल पुरुषों का ही अधिकार था, लेकिन अब बदलाव का वक्त आ गया है।’ जिसे देखकर काफी अच्छा लग रहा है। बता दें, जब से ये खबर सामने आयी है तब से सोशल मीडिया पर इस खबर की खूब सराहना मिल रही है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं