जयपुर: एक जुलाई यानी आज से देशभर में कई बड़े बदलाव हुए हैं। इनका सीधा असर या तो आपकी जेब होगा या फिर जिंदगी पर। अब जानते हैं ऐसे कौनसे बदलाव है जो हमें 1 जुलाई से मानने पड़ेंगे। तो खबर पहले पॉजिटिव न्यूज से करते हैं। खबर है कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है।
आधार-पैन लिंक-
1 जुलाई से पैन को आधार से लिंक कराने के लिए आपको 1,000 रुपए देने होंगे। 30 जून तक ये काम 500 रुपए में हो जाता था। अब आपको 500 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे।
एलपीजी सिलेंडर सस्ता-
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2219 रुपए से घटकर 2021 रुपए हो गई है।
ये भी पढ़ें: 30 जून तक निपटाने हैं ये 3 काम, नहीं तो भरनी पड़ेगी 1000 रूपए की फीस
क्रिप्टोकरेंसी पर टीडीएस-
अगर क्रिप्टोकरेंसी के लिए किया गया लेन-देन एक साल में 10,000 रुपए से ज्यादा है तो उस पर 1% का चार्ज किया जाएगा।
ज्यादा टोल देना होगा-
दिल्ली- देहरादून हाईवे (NH 58) पर 1 जुलाई (गुरुवार रात 12 बजे से) टोल दरें बढ़ा दी गईं हैं। लॉकडाउन में टोल दर नहीं बढ़ाई गई थी। एक जुलाई से यहां से गुजरने वालों को 5 रुपए से लेकर 80 रुपए तक का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, गलती से भी न खरीदें ये 19 आइटम
दोपहिया वाहन खरीदना महंगा
दोपहिया वाहन 1 जुलाई से महंगे हो जाएंगे। हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ब्रांड्स की कीमतों को 3 हजार रुपए तक बढ़ाने का फैसला किया है। हीरो मोटकॉर्प ने बढ़ती महंगाई और रॉ मटेरियल की कीमतों में तेजी के चलते दाम बढ़ाए हैं।
तोहफे पर देना होगा 10% TDS
व्यवसायों से मिलने वाले तोहफे पर 10% के हिसाब से टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) देना पड़ेगा। ये टैक्स डॉक्टरों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर लगेगा। हालांकि, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर टैक्स तभी लगेगा, जब वे किसी कंपनी से मार्केटिंग के लिए मिले सामान अपने पास रखते हैं। अगर वे इसे लौटा देते हैं तो TDS नहीं लगेगा।
ये भी पढ़ें: कन्हैयालाल के हत्यारों का कराची कनेक्शन, हत्या ही नहीं, देशभर में दहशत फैलानी की थी योजना
केवाईसी-
डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के लिए केवाईसी (KYC) कराने की आखिरी तारीख 30 जून 2022 थी। ऐसे में अगर आपने अकाउंट की KYC नहीं कराई है तो ये डीएक्टिवेट हो जाएंगे। इससे आप स्टॉक मार्केट में ट्रेड नहीं कर पाएंगे।
सिंगल यूज प्लास्टिक बैन-
1 जुलाई से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use plastic) को बैन किया जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी चीजों में वे चीजें शामिल हैं जिन्हें एक बार इस्तेमाल करके फेंक दिया जाता है। जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 2.4 लाख टन सिंगल यूज प्लास्टिक निकलता है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।