कब होगी नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की शादी? अफेयर्स पर पिता ने दी जानकारी

0
404

पेरिस ओलंपिक (neeraj manu wedding) में किसी भारतीय एथलीट ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी तो वो है। मनु भाकर और नीरज चोपड़ा। मनु भाकर ने देश को पेरिस ओलंपिक 2024 में शुरुआती दो पदक दिलाए। वहीं नीरज ने देश को जैवलिन थ्रो में रजत पदक दिलाया। ओलंपिक के समापन के बाद नीरज और मनु भाकर की मां का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें दोनों एक दूसरे से बात करते हुए दिख रहे थे।

वहीं एक और वीडियो में नीरज चोपड़ा और मनु भाकर एक दूसरे से बात करते हुए दिख रहे थे। इस वीडियो के वायरल होते ही दोनों के अफेयर की अफवाहें तेजी से उड़ने लगी थी। अब इन अफवाहों पर मनु भाकर के पिता ने बड़ा बयान दिया है। तो चलिए जानते हैं मनु और नीरज की शादी की बात कितना सच है।

पहले बात करते हैं आखिर मनु और नीरज की वायरल वीडियो में क्या है। दरअसल, वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि नीरज चोपड़ा और मनु भाकर एक दूसरे बात कर रहे हैं। मनु भाकर से बात करते वक्त नीरज चोपड़ा का सिर झुका लिया है। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने दोनों की लव स्टोरी की अफवाहें उड़ानी शुरू कर दी थी। इसके बाद एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें नीरज चोपड़ा मनु भाकर की मां से बात करते नजर आ रहे हैं।


वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि मनु भाकर की मां  सुमेधा भाकर अपने सिर पर नीरज से हाथ भी रखवा रही है। मनु की मां और नीरज चोपड़ा का वीडियो वायरल होते ही दोनों भारतीय एथलीट्स की शादी खबरें तेज हो गई थीं। सोशल मीडिया पर लोग दावा करने लगे थे कि मनु की मां नीरज से अपनी बेटी की शादी की बात कर रही हैं।

पिता ने बताई वायरल वीडियो की सच्चाई
मनु भाकर और नीरज चोपड़ा की शादी की खबरों को लेकर मनु भाकर के पिता ने सब साफ कर दिया। ‘मनु अभी बहुत छोटी है। उसकी शादी की उम्र नहीं हुई है। अभी इस बारे में नहीं सोचा है।’ इसके अलावा सुमेधा भाकर और नीरज चोपड़ा के बीच हुई बातचीत पर मनु भाकर के पिता ने कहा, ‘मनु की मां नीरज को अपने बेटे की तरह मानती हैं और एक सामान्य चर्चा हुई है। इंटरनेट पर लोगों द्वारा अलत अफवाहों पर विराम लगाने को कहा है और ये भी कहा है जैसे मेडल जीतने पर खबर सामने आती है, वैसे ही जब नीरज की शादी होगी तो खबरें सामने आ जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।