पिता ने बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का किया विरोध, तो पड़ोसियों ने मार डाला

0
393

क्राइम डेस्क: दक्षिणपूर्वी दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में तीन साल की बेटी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध करने पर एक व्यक्ति की उसके पड़ोसियों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि राकेश की बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राकेश और कृष्णा के बीच झगड़ा हो गया था।

उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इस मामले में हस्तक्षेप करके दोनों को अलग किया। बिस्वाल ने कहा कि डेढ घंटे बाद , राकेश अपनी पत्नी पूजा और भाई मुकेश के साथ कृष्णा के घर के बाहर पहुंच गया। पूजा ने पुलिस को बताया कि कृष्णा और उसके भाई रंजीत ने उसके पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि राकेश के परिवार वाले उसे लेकर पास के अस्पताल गए , जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आपको बता दें, ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पहले दिल्ली से ही आया था। जहां एक पिता ने बेटी का रास्ता रोकने वालों को समझाया तो चार युवकों ने पिता की हत्या कर दी। इस घटना के बाद लोग सड़क पर उतर आए थे। दिल्ली में इस तरह की घटना दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

ये भी पढ़ें: 
Eid Mubarak 2019: इन मैसेजेस के साथ सभी को दिल से कहें ईद मुबारक
प्राकृतिक संसाधनों के दोहन से मानव समेत संकट में समस्त जीव
घरेलू प्रदूषण ले रहा है आपकी जान
प्रदूषण के मामले में भारत की स्थिति क्या कहती है?


ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं