जाति की बलि चढ़ा फिर प्रेम, कुल्हाड़ी से किया हमला, जानें पूरा मामला

लड़की ने प्रेमी के साथ की अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। जब स्वाति के पिता राजकुमार गोस्वामी को एक रिश्तेदार ने इस फोटो के बारे में बताया तो गुस्से से आगबबूला हो उठा

466

उत्तर प्रदेश: बरेली के बाबराला गांव से खबर है कि एक पिता ने अपनी बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है। पुलिस के अनुसार, पिता को जब ऊंची जाति के लड़के के साथ बेटी के अफेयर के बारे में पता चला तो उसने गुस्से में आकर 18 वर्षीय बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला किया। लड़की को परिवार के दूसरे सदस्यों के द्वारा निजी अस्पताल में ले जाया गया। मामले में अभी तक कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है इसलिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इस हमले के बाद पिता फरार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना बुधवार शाम की है जब लड़की ने प्रेमी के साथ की अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। जब स्वाति के पिता राजकुमार गोस्वामी को एक रिश्तेदार ने इस फोटो के बारे में बताया तो गुस्से से आगबबूला हो उठा और बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वो लड़का स्वाति के साथ कॉलेज में पढ़ता है। स्वाति गांव नगर पंचायत की पोती है और उसका प्रेम प्रसंग एक ऊंचे जाति के लड़के से चल रहा है।

ये भी पढ़ें: भीड़ और पुलिस के सामने शख्स की कुल्हाड़ी से काटी गर्दन, वीडियो वायरल

आपको बता दें इससे पहले ऐसा ही मामला तेलंगाना का खूब सुर्खियों में रहा था। जहां बेटी अन्तरजातीय विवाह से नाखुश पिता ने अपनी गर्भवती बेटी के पति को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में पीडित लड़की के पिता और चाचा का हाथ बताया जा रहा था।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं