#MeToo: मशहूर पत्रकार विनोद दुआ पर लगे यौन शोषण के आरोप, बेटी ने दिया समर्थन

0
556

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड से शुरू हुए इस #MeToo मूवमेंट में अब जाने माने जर्नलिस्ट विनोद दुआ का नाम भी शामिल हो गया है। बता दें विनोद दुआ जानी-मानी कॉमेडियन मल्लिका दुआ के पिता है। फिल्ममेकर और फ्रीलांस जर्नलिस्ट निष्ठा जैन ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

निष्ठा जैन ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने साल 1989 की घटनाओं का जिक्र करते हुए विनोद दुआ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने मुझे जबरदस्ती किस करने की कोशिश की थी। उन्होंने बताया वह उनसे जॉब इंटरव्यू के सिलसिले में मिली थीं तो विनोद ने उन पर अश्लील जोक मारे थे और इतना ही नहीं कहीं और जॉब लग जाने तक उनका पीछा करते रहे थे।

निष्ठा जैन ने लिखा है कि जून 1989 में जब वह जॉब के इंटरव्यू के सिलसिले में विनोद दुआ से मिलने गई थीं तब उन्होंने सेक्शुअल जोक पास किया था। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान अपनी सैलरी को लेकर एक्सपेक्टेशन बताई तो विनोद दुआ ने कथित तौर पर कहा कि तुम्हारी औकात क्या है? निष्ठा के मुताबिक उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने घटना के बारे में भाई व दोस्तों को बताया। इसके अगले दिन विनोद दुआ ने उन्हें पार्किंग एरिया में बुलाया, उन्हें लगा वह अपने किए पर शर्मिंदा होंगे और माफी के लिए बुलाया होगा। वह गई कार में बैठी लेकिन विनोद दुआ ने माफी मांगने के बजाए उन्हें गलत तरीके से छुआ। जैसे-तैसे वह वहां से निकले में कामयाब हुई।

विनोद दुआ पर लगे इन आरोपों पर फिलहाल उनका कोई रिएक्‍शन नहीं आया है मगर उनकी बेटी मल्‍लिका दुआ ने इंस्ट्राग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है अगर मेरे पिता पर लगे ये आरोप सच साबित होते हैं तो यह मेरे लिए बेहद दुखदायी और सदमे वाला होगा।

ये भी पढ़ें: #MeToo के लपेटे में आए सलमान खान सहित ये 15 स्टार्स, पढ़िए इन महिलाओं का दर्द

उन्‍होंने कहा कि यह मेरे पिता की अपनी निजी लड़ाई है और वो इसे पूरी सक्षमता के साथ लड़ेंगे। लेकिन उनकी इस लड़ाई में मैं उनके साथ खड़ी हूं। उन्‍होंने कहा कि वह हमेशा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ खड़ी रहेंगी। यह एक ज़िम्मेदारी है और इसमें कोई शर्म या बोझ नहीं है।

कौन हैं निष्ठा जैन
बता दें कि निष्ठा जैन एक फ्रीलांस जर्नलिस्ट है। उन्होंने दिल्ली जामिया मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की। इसके अलावा उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by M A L L I K A D U A (@mallikadua) on

कौन हैं विनोद दुआ
विनोद दुआ भारतीय मीडिया वर्ल्ड के जाने-माने पर्सनैलिटी हैं। उन्हें कई बड़े टीवी चैनलों में देखा जा चुका है। वे एक एंकर, पॉलिटीकल कमेंटेटर, चुनाव विश्लेषक, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। उन्हें 2008 में जर्नलिज्म के लिए पद्मश्री से नवाजा जा चुका है और साथ ही इन दिनों द वायर के जन मन गए कार्यक्रम में नजर आते हैं।

आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता की तरफ से नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों के बाद से #MeToo हैशटैग का इस्तेमाल कर कई महिलाओं ने ढेर सारे सिलेब्रिटीज पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इनमें नाना पाटेकर के अलावा बॉलीवुड से विकास बहल, साजिद खान, आलोकनाथ, कैलाश खेर जैसे नाम हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर के खिलाफ भी करीब 9 महिलाओं ने आरोप लगाए हैं। ये ही नहीं सलमान खान अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा का भी नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं