माली सैनी समाज ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत को सौपा ज्ञापन

0
588
शाहपुरा: राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भीलवाड़ा में महात्मा ज्योति बा फुले फूल माली समाज संस्थान,सैनी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, सैनी माली विकास संस्थान के सयुक्त तत्वाधान में सचिव राजकुमार माली के नेतृत्व में मिलकर माली समाज ने अभिनंदन किया ओर विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा।
जिसमे महान समाज सुधारक महात्मा ज्योति बा फुले व उनकी पत्नी प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले जिन्होंने अपने जीवन काल मे स्त्री शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य किये व उनके हकों की लड़ाई लड़ी साथ ही देश मे पहले बालिका विद्यालय की स्थापना की इनके द्वारा किये गए महान कार्यो को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार माता सावित्री बाई फुले का जन्मदिवस 3 जनवरी महिला शिक्षिका दिवस घोषित करे।
सावित्री बाई फुले की तस्वीर राज्य के सभी विद्यालयों महाविद्यालयों में लगवाने व इनके नाम पर आंध्र प्रदेश व तेलंगाना की तर्ज पर प्रत्येक जिले में राजकीय बालिका विद्यालयों का नामकरण करने का प्रस्ताव पारित कर अनुग्रहित करे।
साथ ही नेहरू रोड स्थित महात्मा ज्योति बा फुले सर्किल का सौन्दर्यकरण कर  जीर्णोद्वार व मरम्मत करवाने के लिए भी पत्र दिया। पूर्व पार्षद व अध्यक्ष नंदलाल माली,युवा सचिव दिनेश कुमार माली,किशन माली,बद्री पारेता,गौरीशंकर,नवीन माली,गोपाल माली,दुर्गालाल माली,राजेन्द्र,बालू लाल,सुमित माली,छोटू माली ,रामेश्वरलाल,नगजीराम,राजू,नारायण आदि माली समाज के लोग उपस्तिथ थे।
महावीर मीणा की रिपोर्ट