मुम्बई: नए साल को बेंगलुरू में हुई घटना पर देश भर में गुस्सा फूटता दिख रहा है। इस मुद्दे को गंभीरता से तब और लिया जाने लगा जब सपा नेता अबू आजमी ने लड़कियों के कपड़ों को लेकर भद्दा कमेंट कर डाला। जिसके बाद बॉलीवुड जगत से कई अलग-अलग प्रतिक्रिया आने लगी। जिसमें आमिर खान, अक्षय कुमार और अनुष्का शर्मा के बाद मलाइका अरोड़ा ने भी अपना विरोध दर्ज किया।
मलाइका यहीं नहीं रूकी इस घटना को लेकर मलाइका ने अपने इंस्ट्राग्राम अंकाउट पर एक ब्लैक फोटो के साथ एक मैसेज लिखा, जिसमें लिखा था….
‘सो, मैं अपनी सहेलियों के साथ एक बड़े मैट्रोपोलिटन शहर की भीड़भरी सड़कों पर पार्टी करने के लिए गई थी, वे बड़ी तादाद में वहां आए, और हमारे साथ छेड़खानी और बदतमीज़ी की… लेकिन मेरी सुरक्षा मेरी ज़िम्मेदारी है, सो…
अगली बार मैं एक डिस्कोथेक में गई, वह चारों तरफ से बंद था, और वहां बाउंसर भी थे, वे उस जगह के भीतर आए, और हमें पीटा, और हमारे कपड़े फाड़ डाले… लेकिन मेरी सुरक्षा मेरी ज़िम्मेदारी है, सो… मैं अपने पुरुष मित्र के साथ फिल्म देखने गई, उन्होंने मुझे एक बस में धकेला और मेरे गुप्तांग में लोहे की छड़ डाल दी… लेकिन मेरी सुरक्षा मेरी ज़िम्मेदारी है, सो…
उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं अपने कॉलेज गई थी, ‘शिष्ट’ सलवार-कमीज़ में पूरी तरह ढकी हुई, उन्होंने एक कोने में मुझे पकड़ लिया, और मुझे दबोचा… लेकिन मेरी सुरक्षा मेरी ज़िम्मेदारी है, सो… मैंने घर में ही रहने का फैसला किया, उन्होंने दरवाज़ा तोड़ डाला, मुझे बांध दिया, और फिर जो-जो मुझसे करवाया, उसका वीडियोटेप भी बनाया… लेकिन मेरी सुरक्षा मेरी ज़िम्मेदारी है, सो…’
मैं अपने परिवार के पास रहने के लिए लौट आई, पूरी तरह सुरक्षित महसूस करती हुई, वे मेरे चाचा थे, लेकिन उन्होंने उस वक्त मुझे भतीजी की तरह नहीं देखा, जब उन्होंने मुझे मेरे कपड़े उतारने पर मजबूर किया, और फिर मेरे साथ मनमानी की… लेकिन मेरी सुरक्षा मेरी ज़िम्मेदारी है, सो…
इन दिनों मैं गुसलखाने में बैठी रहती हूं, उसे कसकर बंद करने के बाद, बाहर बिल्कुल नहीं निकलती… वे सामने वाली इमारत की छत पर खड़े रहते हैं, मेरे गुसलखाने की खिड़की से झांकते हुए, लेकिन मैं नहाती नहीं, क्योंकि लेकिन मेरी सुरक्षा मेरी ज़िम्मेदारी है…
अब मैं बिल्कुल वैसी हो चुकी हूं, जैसा वे मुझे हमेशा से देखना चाहते रहे हैं… मेरी आत्मा टूट चुकी है, पलटवार करने की मेरी क्षमता नदारद हो चुकी है, कुछ कर गुज़रने की मेरी इच्छा खत्म हो चुकी है… मैं उनकी दया पर निर्भर हूं… अब भी गुसलखाने में फंसी हुई, और उस वक्त के इंतज़ार में डरती हुई, जब वे मुझे पाने के लिए यहां भी आ जाएंगे, और दरवाज़ा खटखटाना शुरू कर दिया जाएगा…
मैं वह भारतीय लड़की हूं, जो खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, देश के लिए मेडल जीतकर ला सकती है, सेना में भर्ती हो सकती है, सीईओ बन सकती है, अंतरिक्ष में जाकर दुनियाभर में चर्चा का विषय बन सकती है, लेकिन सिर्फ तभी, जब मैं इस गुसलखाने से बाहर आ सकूंगी… लेकिन मेरी सुरक्षा मेरी ज़िम्मेदारी है, सो…
आपको इस पोस्ट का सच हम बता दें कि ये पोस्ट कॉपी की गई है। असल में इस पोस्ट को दर्शन मोन्डकर ने 3 जनवरी को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की। जिससे मलाइका ने ब्लैक फोटो के साथ अपने अंकाउट पर शेयर की है।
हालांकि इसके बाद कई यूजर्स ने इस पोस्ट की तारीफ की तो कई आलोचना..किसी ने तो ये भी कह डाला मलाइका कॉपी..पेस्ट अच्छा कर लेती हो…