PHOTO: मलाइका अरोड़ा की इन पिक्चर्स को देख छूट जाएंगें पसीने..!

0
756

मुम्बई: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के लेटेस्ट फोटोशूट की फोटोज सामने आई हैं। इस में उनका बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है। मलाइका ने ये फोटोशूट एक फैशन मैगजीन के लिए करवाया है। इस शूट के कुछ फोटो कलर तो कुछ ब्लैक एंड व्हाइट हैं। एक फोटो में मलाइका ब्लैक कलर की हॉट ड्रेस में नजर आ रही है।

कुछ फोटोज में वे बिकिनी में भी दिख रही हैं। ज्यादातर फोटोज में वे समुद्र में नजर आ रही हैं। ये फोटोशूट बाली में किया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस शूट के फोटोज शेयर किए हैं। एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘Hottest photoshoot ever.

बताते चले मलाइका, सलमान खान के भाई अरबाज खान से तलाक ले चुके हैं। हालांकि फैमिली फंक्शन में दोनों आपस में मिलते जुलते रहते हैं। इन दिनों मलाइका अपने बेटे के साथ माता-पिता के साथ रह रही है। इसके अलावा मलाइका अपनी गर्ल्स गैंग-करीना कपूर, करिश्मा कपूर और बहन अमृता अरोड़ा के साथ काफी हैंग आउट करती रहती हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर शेयर करती है।

देखें तस्वीरें-

malaika-arora2_15076

malaika-arora3_15076

malaika-arora7_15076

malaika-arora5_15076