नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर मोदी सरकार लेकर आई है आपके लिए खास प्रतियोगिता। ये प्रतियोगिता इतनी अासान है कि अगर आप थोड़ी सी कोशिश करे तो हजारों पैसों की कमाई घर बैठे कर सकते हैं।
जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर आप अपने विचारों को अपनी रचनात्मकता के जरिये बयां कर सकते हैं। ऐसा करने पर आप 5 हजार से 50 हजार रुपये तक इनाम के तौर पर जीत सकते हैं। अगर आपको भी ये प्रतियोगिता पसंद आयी तो नीचे इसकी सारी जानकारी दी गई है-
150वीं जयंती पर 4 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है। इसमें आप डिजाइन, फिल्म बनाकर, फोटो खींचकर और पेंटिंग तैयार कर अपने विचार रख सकते हैं।
फिल्म बनाइए: सरकार ने महात्मा गांधी के विचारों और संदेशों पर वेब-आधारित फिल्म बनाने की प्रतियोगिता भी शुरू की है। इसके तहत आप कम से कम तीन मिनट और अधिकतम छह मिनट की फिल्म बना सकते है।
फोटो खींचिए: आप महात्मा गांधी के प्रति अपने विचार और अपनी भावना को फोटो खींचकर भी पेश कर सकते हैं। अगर आप इस आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो यहां पहले नंबर पर आने वाले को 15 हजार रुपये, दूसरे पायदान वाले को 10 हजार और तीसरे नंबर पर आने वाले को 5 हजार रुपये मिलेंगे।
पेंटिंग प्रतियोगिता: पेंटिंग के माध्यम से भी आप अपने विचारों को व्यक्त कर सकते हैं। इस आयोजन में नंबर वन आने वाले को 20 हजार, दूसरे को 15 हजार और तीसरे को 10 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।
इतने रूपये का मिलेगा ईनाम-
इस प्रतियोगिता में अगर आप हिस्सा लेते हैं, तो यहां पहले पायदान पर आने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं, दूसरे नंबर पर 15 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले को 10 हजार रुपये मिलेंगे। इसमें अप्लाई करने की भी अंतिम तारीख 15 जून है।
Mygov.in पर जाकर भरें फॉर्म-
इन चारों आयोजन में हिस्सा लेने की अंतिम तारीख 15 जून है। इन चारों में से किसी भी आयोजन में अप्लाई करने से पहले इससे जुड़े नियम व शर्तों को जरूर पढ़ लें। इस आयोजन की अधिक जानकारी के लिए आप Mygov.in पर पहुंच सकते हैं। यहीं आपको अपनी एंट्री जमा भी करनी है।
ये भी पढ़ें:
- कंगाल होती कांग्रेस, अब युवराज कैसे करेगा मोदी से महामुकाबला
- डेवलपर ने डिफॉल्ट किया तो घर खरीदारों को इन तरीकों से जल्दी मिलेगा रिफंड
- केरल के बाद राजस्थान समेत इन राज्यों में बढ़ी मौत के वायरस की दहशत, अबतक 11 की मौत
- 2019 से पहले विराट कोहली का चैलेंज पूरा करेंगे PM मोदी, VIDEO जारी कर दी जानकारी
- जानिए राइटिंग सेक्टर में कहां है आपके लिए नौकरी का सही ऑप्शन, जहां होगी लाखों की कमाई
- Airtel हर रोज दे रहा है 3GB डाटा, बस करना मोबाइल में ये छोटा-सा काम
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं