Maharashtra Election 2024: कांग्रेस ने जारी की 23 उम्मीदवीरों की लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

164

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ( Maharashtra Election) के लिए कांग्रेस ने शनिवार को दूसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 23 नाम हैं। पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 48 नामों का ऐलान किया था। पार्टी अब तक 71 कैंडिडेट्स का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस ने भुजबल से राजेश तुकाराम, जलगांव से स्वाति वाकेकर, सांवनेर से अनुजा सुनील केदार, भंडारा से पूजा ठक्कर, रालेगांव से बसंत पूर्के, कामथी से सुरेश भवार, अर्जुनी से दिलीप बनसोड, बसई से विजय पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने कांदावली-पूर्व से कालू बधेलिया, अमि से जितेंद्र मोघे, जालना से कैलाश गोरंटियाल, शिरोल से गणपत राव पाटिल को भी टिकट दिया है।

महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव गुट, राकांपा शरद गुट और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। 23 अक्टूबर को ही तीनों दलों ने 85-85-85 सीटों पर लड़ने की घोषणा की थी। 18 सीटें I.N.D.I.A. ब्लॉक की अन्य पार्टियों जिनमें समाजवादी पार्टी, SWP और CPI(M) समेत दूसरे दलों को देने की बात कही गई थी।

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election 2024: BJP की 99 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी, ये 7 नाम चौंका देंगे

आखिरी लिस्ट शाम तक होगी जारी
कांग्रेस ने अब तक 71 नाम जारी कर दिए हैं। पार्टी की तरफ से आखिरी लिस्ट भी आज जारी कर दी जाएगी। कांग्रेस को घोषित रूप से 85 सीटें अभी मिली हुई हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि पार्टी कम से कम 90-95 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. इसके लिए सहयोगी दलों से बातचीत चल रही है।

लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

इससे पहले कांग्रेस ने पहली लिस्ट में दिग्गज नेताओं के नाम घोषित किए थे। कांग्रेस की पहली लिस्ट में कुल 48 उम्मीदवार घोषित किए गए थे, जिनमें नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोराट के नाम शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।