प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान माघी पूर्णिमा स्नान को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसके तहत 10 फरवरी से 13 फरवरी तक यातायात इसी तरह से चलेगा। वहीं, भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 11 जिलों के लिए रूट चार्ट और पार्किंग की विस्तृत जानकारी दी गई है।
12 फरवरी को सुबह 4 बजे से मेला क्षेत्र को No Vehicle Zone घोषित किया गया है, जिसमें सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही छूट मिलेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए यह खास यातायात व्यवस्था लागू की गई है।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों से अनुरोध किया है कि वे इन यातायात नियमों का पालन करें और सहयोग प्रदान करें, ताकि माघी पूर्णिमा स्नान का आयोजन सुगम और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके। साथ ही, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने और निर्दिष्ट मार्गों का पालन करने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में लगा ‘दुनिया का सबसे बड़ा जाम’, प्रयागराज जाने वाले हो जाएं सावधान, जानें पूरा अपडेट
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
योगी ने भीड़ काबू करने के लिे तैयार की टीम
त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए काफी संख्या में लोग सुबह से ही पहुंच रहे हैं। माघ पूर्णिमा का स्नान को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोग प्रयागराज पहुंचने की जुगत में हैं। इससे भीड़ से फिर हालात न बिगड़े इसके लिए सीएम योगी ने अफसरों को अलर्ट कर दिया है। सोमवार की शाम को ही STF चीफ अमिताभ यश को विमान से प्रयागराज भेज दिया गया। इसके अलावा 50 से ज्यादा अफसरों की तैनाती कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh जा रहे श्रद्धालु ध्यान दें, पैदल चलने से बचना चाहते हैं, तो ये शॉर्ट रास्ते करेंगे मदद
प्रशासन ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की
-
नो व्हीकल जोन: 11 फरवरी की सुबह 4:00 बजे से मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया गया है। केवल आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
वाहनों की पार्किंग: बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को 11 फरवरी की सुबह 4:00 बजे से निर्दिष्ट पार्किंग स्थलों पर पार्क कराया जाएगा। इन पार्किंग क्षेत्रों से आगे केवल आवश्यक और आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को ही जाने दिया जाएगा।
शहर में नो व्हीकल जोन का विस्तार: 11 फरवरी की शाम 5:00 बजे से पूरे प्रयागराज शहर में ‘नो व्हीकल जोन’ लागू किया जाएगा, जो 12 फरवरी को स्नान समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान, आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को छोड़कर, अन्य सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
कल्पवासियों के लिए नियम: मेला क्षेत्र में लंबे समय तक रहने वाले कल्पवासियों के वाहनों पर भी ये प्रतिबंध लागू होंगे। उन्हें भी निर्दिष्ट पार्किंग स्थलों का उपयोग करना होगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।