अब हिंदी में करवाई जाएगी Engineering, इस साल शुरू होगा कोर्स

0
469

ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब इंजीनियरिंग की किताबें हिंदी में होगी। जी हां मध्‍य प्रदेश ही वो राज्य है जहां अगले सत्र से इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में करवाई जाएगी। आपको बता दें इसमें छात्रों को छूट होगी कि वे पढ़ाई के माध्‍यम को अंग्रेजी या हिंदी में से किसी एक को चुन सकेंगे।

एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि ये फैसला राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय यानी RGPV में मीटिंग के दौरान लिया गया है। TOI में छपी खबर के मुताबिक, टीचर्स अब इस बात से परेशान हैं कि ये पढ़ाई होगी कैसे? दरअसल, इंजीनियरिंग में हिंदी माध्‍यम में टेक्‍स्‍टबुक्‍स हैं ही नहीं।

क्‍या होगा टेक्निकल टर्म्‍स का
इस पर तकनीक शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने कहा है कि तकनीकी शब्‍दों के अनुवाद की आवश्‍यकता नहीं है। इसे छात्र अंग्रेजी या हिंदी में लिख सकते हैं।

वहीं, छात्र इस फैसले को लेकर कन्‍फ्यूज्‍ड हैं। इंजीनियरिंग की छात्रा कहती है कि, ‘हमें हिंदी कौन पढ़ाएगा? हमारे टीचर्स ने इंग्लिश में पढ़ाई की है।’ खैर इस समस्या का समाधान कैसे निकलता है ये तो वक्त बताएंगे लेकिन खबर उन स्टूडेट्स के लिए अच्छी है जो इंजीनियरिंग करना चाहते लेकिन भाषा की बाध्यता के कारण कर नहीं सकते थे।

अन्य खबरों के लिए इन लिंक पर किल्क कीजिए:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)