लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट, दो की मौत कई घायल, जानें क्या सच में है आतंकी हमला

बताया जा रहा है कि धमाका तीसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में हुआ। बाथरूम से एक क्षत-विक्षत बॉडी बरामद हुई है। आशंका जाहिर की जा रही है कि यह बॉडी सुसाइड बॉम्बर की है।

718

पंजाब: लुधियाना की जिला अदालत में गुरुवार को हुए ब्लास्ट को आतंकी हमला ही माना जा रहा है। हालांकि इसकी ऑफिशियल पुष्टि किसी ने नहीं की है। लेकिन दिल्ली से NSG, नेशनल बम डाटा सेंटर और चंडीगढ़ से NIA की दो सदस्यीय टीम लुधियाना रवाना हो गई है।

यह धमाका तीसरी मंजिल पर कोर्ट नंबर 9 के पास बाथरूम में हुआ। धमाका होने से कोर्ट की पूरी इमारत हिल गई। इमारत की खिड़कियों के शीशे चटक गए और पार्किंग में खड़ी कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने सिलेंडर फटने की भी आशंका जताई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने अभी धमाके के बारे में कोई बयान नहीं दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इस मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी, डिप्टी CM सुखजिंदर सिंह रंधावा और पंजाब पुलिस के DGP भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। गुरुवार सुबह ब्लास्ट अदालत की तीसरी मंजिल पर हुआ और इसमें 1 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो महिलाओं समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह धमाका पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के लुधियाना पहुंचने से कुछ देर पहले ही हुआ है।

ये पांच हुए हैं धमाके में घायल
सिविल अस्पताल में लुधियाना के राजकोट गांव की संदीप कौर (31 साल) और जमालपुर की शरणजीत कौर (25 साल) को, जबकि CMC लुधियाना में पुलिस कॉलोनी निवासी मनीष कुमार (32 साल) को भर्ती कराया गया है। DMC लुधियाना में दो घायल भर्ती हुए हैं, जिनके नाम कुलदीप सिंह मांड (50 साल) और कृष्ण खन्ना (75 साल) हैं।

बाथरूम से मिला है चिथड़े उड़ा शव, की जा रही फोरेंसिक जांच
बताया जा रहा है कि धमाका तीसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में हुआ। बाथरूम से एक क्षत-विक्षत बॉडी बरामद हुई है। आशंका जाहिर की जा रही है कि यह बॉडी सुसाइड बॉम्बर की है। सूत्रों के मुताबिक, इस कथित सुसाइड बॉम्बर के धड़ और टांगों के ब्लास्ट में चिथड़े उड़ गए हैं। फोरेंसिक टीम शव की जांच कर रही है, जिससे उसके प्राथमिक तौर पर सुसाइड बॉम्बर होने की पुष्टि की जा सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।