हरियाणा में करनाल जिले के एक गांव से दलित प्रेमी जोड़े की दबंगों द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है। ये ही नहीं उन्हें जूतों की माला पहनाई गई और चेहरों को काला करके घुमाया भी गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दलित व्यक्ति के परिवार ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है।
परिवार ने मीडिया को बताया कि महिला के कुछ रिश्तेदारों ने कुछ ग्रामीणों की मदद से महिला और इस व्यक्ति को पकड़ कर उनकी पिटाई की। उनके गले में जूतों की माला डाली गई और उनके चेहरों को काला कर गांव में उन्हें घुमाया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ ग्रामीणों ने इस घटना की वीडियो भी बनाई है। जिसे अब सोशल मीडिया पर डाला जा चुका है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कुछ ग्रामीणों और महिला के परिवार के रिश्तेदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस सिलसिले में विस्तृत जांच की जा रही है।” इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि आगे क्या एक्शन लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
अब हेल्पलाइन’ नंबर के साथ जारी होंगे तंबाकू उत्पाद- स्वास्थ्य मंत्रालय
ऑटो के बाद टेक्सटाइल सेक्टर में मंदी की मार, 50 लाख नौकरियां गईं
क्या आज रात होगी चिंदबरम की गिरफ्तारी, दीवार फांद कर घर के अंदर पहुंची CBI
1 सितंबर से लागू होगा नया मोटर व्हीकल एक्ट, देखें नए जुर्माने की पूरी लिस्ट
1 दिसंबर से हाईवे पर वाहन चलाना हो जाएगा दोगुना महंगा, अगर नहीं किया ये काम
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं