128 साल बाद ओलिंपिक में खेला जाएगा क्रिकेट, जानें किन 5 नए खेलों को और मिली मंजूरी

इससे पहले पेरिस ओलिंपिक (साल 1900) में भी क्रिकेट खेला जा चुका है। तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने गोल्ड मेडल के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला था, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन की टीम 158 रन से जीत गई थी।

0
229

लॉस एंजिलिस ओलिंपिक ( Los Angeles Olympics Cricket) 2028 में क्रिकेट भी खेला जाएगा। इससे पहले 1900 के पेरिस ओलिंपिक में खेला गया था। यानी 128 साल बाद क्रिकेट की ओलिंपिक में वापसी होगी। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) अध्यक्ष थॉमस बाक की अगुआई में सोमवार को मुंबई में हुई बैठक में इस पर अंतिम फैसला किया गया।

इसी महीने 13 अक्टूबर को इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) ने लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने के प्रस्ताव को स्वीकार किया था। IOC कार्यकारी बोर्ड के अधिकारियों की बैठक में क्रिकेट समेत पांच खेलों को शामिल करने के फैसले पर मुहर लगाई गई। इनमें क्रिकेट के अलावा बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वॉश और लेक्रोस शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: चर्चित निठारी कांड पर आया फैसला, 19 लड़कियों की हत्या कर खा गए थे आरोपी

अमेरिका में है इन तीन गेमों का काफी क्रेंज

1. इसके आलाव लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 के लिए फ्लैग फुटबॉल को भी एंट्री दी गई है। फ्लैग फुटबाल में दोनों टीमों के पास पांच-पांच प्लेयर होते हैं।

ये भी पढ़ें: नासा ने कैमरे में कैद की दो विशाल ग्रहों में टक्कर…पृथ्वी पर क्या होगा इसका असर?

2. स्क्वॉश को पहली बार ओलिंपिक में शामिल किया गया है। स्क्वॉश को 1998 से कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में लगातार शामिल किया गया। यह दो या चार खिलाड़ियों के बीच चार दीवारों के कोर्ट में एक छोटी रबर की बॉल से खेला जाता है।

ये भी पढ़ें: ISRO इतिहास रचने की ओर, 21 अक्टूबर को 3 एस्ट्रोनॉट जाएंगे स्पेस में, जानें क्या है गगनयान मिशन?

3. लेक्रोस एक टीम गेम है जो लैक्रोस स्टिक और लैक्रोस बॉल से खेला जाता है। यह नॉर्थ अमेरिका के मूल निवासियों के बीच 12वीं शताब्दी में शुरू हुआ। इसे फुटबाल जैसे घास के बड़े मैदान में खेला जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)

ये भी पढ़ें: Apple की फेस्टिव सेल शुरू, देखें कौन से डिवाइस पर कितना डिस्काउंट

कैसा है ओलिंपिक में क्रिकेट का इतिहास
इससे पहले पेरिस ओलिंपिक (साल 1900) में भी क्रिकेट खेला जा चुका है। तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने गोल्ड मेडल के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला था, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन की टीम 158 रन से जीत गई थी। क्रिकेट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी 2 बार 1998 और 2022 में शामिल किया गया है। वहीं एशियन गेम्स में 2010, 2014 और 2023 में तीन बार क्रिकेट को जगह मिली।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।