विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा अब मेवाड़, तोड़ देगी ‘statue of unity’ का रिकॉर्ड

0
1166

राजस्थान: देश को कुछ दिनों पहले ही विश्व की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा के रूप में गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल मूर्ति Statue of unity का अनावरण किया है। अब राजस्थान के नाथद्वारा में भगवान शिव की 351 फुट ऊंची प्रतिमा बनने जा रही है। यह दुनिया में अपनी तरह की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा होगी। आपको बता दें इस मूर्ति को मिराज ग्रुप बना रहा है। 85 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है और मार्च 2019 तक निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है।

इस मूर्ति का आकार कुछ इस प्रकार बनाया गया है कि लोगों को लगे कि वह आराम की मुद्रा में बैठे हैं। यह प्रतिमा सीमेंट कंकरीट से बनकर तैयार की गई। इसके साथ ही रात में भी प्रतिमा को स्पष्ट रूप से देखने के लिये इसमें विशेष लाइट लगाई जा रही है, जिसे अमेरिका से मंगाया गया है। वहीं आस्ट्रेलिया की एक कंपनी से हवा के वेग और रूख के बारे में तकनीकी जानकारी ली गई। इसके बाद निर्माण शुरू किया गया।

क्या है मूर्ति में खास-

  • विश्व की यह सबसे बड़ी मूर्ति की कुल लम्बाई 351 फीट है ।
  • मूर्ति में शिव जी के चेहरे की कुल लम्बाई 70 फीट होगी ।
  • भगवान् शिव जी की मूर्ति में शिव जी के हाथो में एक त्रिशूल भी है जिसकी कुल लम्बाई 315 फीट है ।
  • इस मूर्ती में शिव जी दूसरी मूर्तियों की तरह सामान्य रूप से आशीर्वाद देते हुए एवं त्रिशूल पकड़ते हुए नहीं बल्कि आराम से बैठे हुए नज़र आएँगे ।
  • बैठे हुए इन महादेव जी की मूर्ति को कोई भी कम से कम 5-7 किमी दूर से देख सकेगा ।
  • दूर दूर से आये दर्शको के दर्शन की आसानी के लिए इस मूर्ति पर 74 फीट की ऊंचाई वाली 2 लिफ्ट लगेगी ।
  • यह लिफ्ट महादेव जी के कंठ तक पहुचेगी ।
  • इस मूर्ति को तैयार करने का लक्ष्य 1 दिसंबर 2018 तक का है । तो तकरीबन 6 महीनों में यह मूर्ति पूरी हो जाएगी

  • 6 लाख 74 हज़ार स्क्वायर फीट में बनेगी जिसमे प्रतिमा का कुल एरिया 27 हज़ार स्क्वायर फीट होगी ।
  • इसके आस पास 15400 स्क्वायर फीट एरिया में हर्बल गार्डन बनाया जाएगा जहाँ बच्चो के लिए झूले बनेंगे ओर बड़ो के आराम करने के लिए गार्डन बनाया जाएगा ।
  • 3 किमी लम्बी परिक्रमा मूर्ति के आस पास जॉगिंग करने का एरिया बनेगा।
  • पार्किंग सुविधाए यहाँ उपलब्ध होगी ।
  • इस विशाल मूर्ति के निर्माण में करीब 2200 टन स्टील और 1800 टन लोहा लगेगा और इसमें RCC सीमेंट का इस्तेमाल होगा।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं