Video: भावुक हुए पीएम मोदी कहा- देश ने फकीर की झोली भरी, अब अपेक्षाएं भी ज्यादा

438

सात चरणों में संपन्न हुए चुनावों के आज नतीजे आए और बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला। देश में इस वक्त जश्न का माहौल है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों का आभार प्रकट करने दिल्ली स्थिति भाजपा के मुख्यालय पहुंचे। यहां पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उनका स्वागत किया और आभार जताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने महाभारत के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि जब युद्ध समाप्त हुआ तो कृष्ण से पूछा गया कि आप किसके पक्ष में थे. उन्होंने कहा कि वह जवाब आज की जनता ने श्रीकृष्ण के रूप में विपक्ष को जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिनके आंख-कान बंद थे उनके लिए मेरी बात समझना मुश्किल था, लेकिन आज मेरी उस भावना को जनता-जर्नादन ने प्रकट कर दिया है। इसलिए अगर कोई विजयी हुआ है तो हिंदुस्तान विजयी हुआ है। अगर कोई विजयी हुआ है तो लोकतंत्र विजयी हुआ है।

देश में सिर्फ दो जाति ही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब देश में सिर्फ दो जाति ही रहने वाली है और देश इन दो जातियों पर ही केंद्रित होने वाला है। 21वीं सदी में भारत में एक जाति है- गरीब और दूसरी जाति है- देश को गरीबी से मुक्त कराने के लिए कुछ न कुछ योगदान देने वालों की। एक वो हैं जो गरीबी से बाहर आना चाहते हैं और एक वो हैं जो गरीबी से लोगों को बाहर लाना चाहती है. हमें इन दोनों को सशक्त करना है।

फकीर की झोली भर दी
आगे पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों आपने फकीर की झोली भर दी। आपकी मुझसे अपेक्षाएं भी होंगी। इससे पहले आप मुझे जानते नहीं थे। अब जानते हैं। बहुत वर्षों के बाद एक चुनी हुई सरकार पूर्ण बहुमत से और पहले से ज्यादा सीटें जीतकर आई है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “यह जीत भाजपा की मोदी सरकार की है, जिसने 2014 से लेकर 2019 तक सबका साथ-सबका विकास की नीति पर काम किया। 5 साल में मोदी सरकार ने देश के 28 करोड़ गरीब परिवारों के जीवन स्तर को उठाने के लिए काम किया।

अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा ही उन्होंने ममता बनर्जी पर भी तीखी प्रहार किया। उन्होंने कहा, “बंगाल के अंदर इतने अत्याचार और जुर्म के बाद भी 18 सीटें भाजपा ने जीतीं। 5 विधानसभा सीटों में से 4 भाजपा की झोली में आईं। ये बताता है कि आने वाले दिनों में पूरे बंगाल में अपना वर्चस्व कायम करेगी।”

ये भी पढ़ें:
सबका साथ+सबका विकास+ सबका विश्वास= विजयी भारत: नरेन्द्र मोदी
मोदी पर देश बांटने के आरोप लगे लेकिन जनता ने पसंद किया, यहां पढ़िए विदेशी मीडिया की कवरेज

नरेन्द्र मोदी की वो 5 बड़ी बातें, जो जनता के बीच बनी काफी पॉपुलर
Election Result 2019: रुझानों में बीजेपी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, नरेन्द्र मोदी के आगे फीका पड़ा विपक्ष

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं