सात चरणों के लोकसभा चुनाव में हावी रहे ये 8 बड़े मुद्दे, जानिए क्या हैं?

1262
19723

लोकसभा चुनावों का आज आखिरी और सातवां चरण भी समाप्त हो गया है। अब सभी को 23 मई का इंतजार है जब चुनाव के नतीजे आएंगे। इस चुनावों में पीएम मोदी और भाजपा नेता ने लगातार 142 रैलियां की हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष  राहुल गांधी 125 रैलियों पर ही सिमट कर रह गए।

2019 के आम चुनावों में जमीनी मुद्दे जहां गायब रहे वहीं कुछ मुद्दे ऐसे छाए रहे की। एकबार के लगा कि आखिर देश का असली मुद्दा है क्या? वोट दे तो क्यों दे और किस पार्टी या नेता को चुने? खैर, नेता आपस में अपनी बयानबाजी करते रहे और जनता ने अपना वोट देकर ये तय कर लिया है कि उससे सत्ता परिवर्तन करना है या फिर एक बार 5 साल के लिए पीएम के रूप में नरेन्द्र मोदी को देखना है।

2019 में जनता किसे चुनती है इसका जल्द फैसला हो ही जाएगा। लेकिन इस चुनावी शोर में कुछ मुद्दे सोशल मीडिया, मीडिया चैनल और घरों तक चर्चा का विषय रहे। जो इस प्रकार है-

गांधी और गोडसे: अभिनेता और नेता कमल हसन ने एक रैली के दौरान नाथूराम गोडसे को हिंदू आतंकवादी घोषित कर एक नया विवाद छेड़ा ही था कि बीजेपी की मध्यप्रदेश से प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे को देशभक्त बनाकर एक और विवाद खड़ा कर दिया। जिसे कांग्रेस ने हाथों हाथ भुनाने की पूरी कोशिश की। साध्वी प्रज्ञा के इस बयान की बीजेपी ने कड़ी निंदा की। इस बात की इतनी आलोचना हुई की नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि गांधी का अपमान करने वालों को वो दिल से कभी माफ नहीं करेंगे।

हिंदुत्व: लोकसभा चुनाव में बंगाल से लेकर भोपाल तक हिंदुत्व का मुद्दा छाया रहा है। भाजपा बंगाल में जय श्री राम के नारे के सहारे हिंदू वोट बैंक में सेंध लगा कर अपनी नई सियासी जमीन की तलाश करती हुई दिखाई दी तो दूसरी ओर भोपाल में कांग्रेस के बड़े चेहरे दिग्विजय सिंह के खिलाफ मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में आरोपी और हिंदुत्व की फायर ब्रांड नेता माने जानी वाली वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट देकर पूरे चुनाव को दिलचस्प बना दिया।

तेज बहादुर यादव: वाराणसी से पीएम मोदी को चुनौती देने के तेज बहादुर यादव ने निर्दलीय टिकट लिया था। लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी ने उन्हें टिकट दे दिया। इसके बाद खबर आयी कि चुनाव आयोग ने उनका नामांकन ही रद्द कर दिया। कई दिनों तक ये मुद्दा छाया रहा।

अक्षय कुमार का गैरराजनीतिक इंटरव्यू: अक्षय कुमार ने इस चुनावी माहौल में एक अलग माहौल बनाने की कोशिश की जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया। दरअसल इन चुनावों में पीएम मोदी का इंटरव्यू अभिनेता अक्षय कुमार लेते दिखें। जिसमें उन्होंने पीएम की निजी जिंदगी से जुड़े सवालों को अहमियत दी। इसके बाद अक्षय कुमार उनकी विदेशी नागरिकता के ऊपर खूब ट्रोल किया गया।

पुलवामा हमला और एयर स्ट्राइक: 14 फरवरी हुए आतंकी हमले को पीएम मोदी एंड पार्टी ने जनता के बीच इसे जिंदा रखा। रैली के दौरान पीएम मोदी ने नए वोटरों से अपील की वह इसबार अपना वोट जवान शदीहों के नाम पर दे। पीएम ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले विपक्ष नेताओं पर भी निशाना साधा। ये अलग बात है सातवें चरण में आते-आते पीएम मोदी रडार जैसी तकनीकी टिप्पणी करके ट्रोल हो गए।

मोदी बनाम राहुल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे ही चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश करती हुई दिखाई दी। भाजपा का पूरा चुनाव प्रचार अभियान फिर एक बार मोदी सरकार और मोदी है तो मुमकिन है, जैसे नारों के सहारे लड़ा तो दूसरी ओर राहुल गांधी अकेले ऐसे नेता दिखाई दिए जिन्होंने पूरे चुनाव अभियान में केवल नरेंद्र मोदी की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए उन्हें कठघरे में खड़ा किया।

मोदी बनाम दीदी एंड विपक्ष: बीजेपी पिछले साल से दीदी के गढ़ में सेंधमार ना चाह रही है जिसके लिए कई तरह के सियासी दांव पेच इस चुनाव में जारी रहे। पहले विपक्षी नेताओं का गठबंधन, फिर ममता बनर्जी का धरने पर बैठना और अंत में अमित शाह के रोड़ शो के दौरान बंगाल में हिंसा का होना। ये सब इस बार के चुनाव में खूब चर्चा में रहा।

राष्ट्रवाद: लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इस बार जिस मुद्दे को सबसे अधिक उठाया है वो था राष्ट्रवाद का मुद्दा। पार्टी पूरा चुनाव राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ती हुई दिखाई दी। जहां चुनाव से पहले मोदी सरकार, बेरोजगारी, किसान राफेल आदि मुद्दों से घिरी हुई थी वहीं पुलवामा हमला के बाद पाकिस्तानी सीमा पर एयरस्ट्राइक करना। इसके बाद मसूद अजहर को आंतकी घोषित करना। पूरे देश का मिजाज बदला सा नजर आया और जनता का मुख्य मुद्दों से ध्यान भटक गया।

ये भी पढ़ें:
पहले किया 19 साल की लड़की का कत्ल, फिर पेट फाड़कर निकाला बच्चा
PM मोदी ने जिस गुफा में लगाया था ध्यान, उसका है एक दिन का किराया इतना
भारत की पहली महिला खिलाड़ी, जिसने स्वीकारी समलैंगिक रिश्ते बात, जानिए कौन है?
दुनिया की बेहद मशहूर बिल्ली की मौत, 700 करोड़ रुपये थी मालकिन, देखें तस्वीरें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here