राहुल गांधी ने अपना आत्मसम्मान, राजनीतिक कद दोनों गंवाया, जल्द दें इस्तीफा

0
394

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस और अध्यक्ष राहुल गांधी की चौतरफा आलोचना हो रही है। कांग्रेस के नेतृत्व पर अब सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें हैं कि कल यानी शनिवार को महामंथन बैठक बुलाई गई है। जिसमें हार पर मंथन किया जाएगा। वहीं खबर है कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा दे सकते हैं। उधर, यूपी कांग्रेस चीफ राज बब्बर ने भी अपना इस्तीफा पार्टी हाईकमान को भेज दिया है।

2014 में 44 सीट और अब 52 सीट मिलने के बाद कांग्रेस की बिगड़ती दशा पर मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने  राहुल गांधी से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है वह हैरान है कि अबतक राहुल ने इस्तीफा नहीं दिया। उनकी पार्टी ने इस चुनाव में काफी बुरा प्रदर्शन किया है। वह अपनी खुद की सीट ही हार चुके हैं।

रामचंद्र गुहा ने आगे लिखा, ‘राहुल गांधी ने अपना आत्मसम्मान, राजनीतिक कद दोनों ही गंवा दिया है। मैं मांग करता हूं कि कांग्रेस को अब एक नए नेतृत्व की जरूरत है। लेकिन कांग्रेस के पास वह भी नहीं है’।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी खुद अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके हैं। सूत्रों की मानें तो वे यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के सामने इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं, लेकिन इस पर 25 मई को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में चर्चा होगी।

बता दें कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में सिर्फ 52 सीटों पर जीत मिली है। बीजेपी ने 2014 में हासिल 282 सीटों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अकेले अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटें जीती है। बीजेपी की जीत की लहर इतनी बड़ी थी कि इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। राहुल को कांग्रेस पार्टी की परंपरागत सीट अमेठी से हार का सामना करना पड़ा वहीं केरल की वायनाड सीट से उन्होंने करीब चार लाख मतों से जीत हासिल की।

अपनी हार स्वीकारते हुए राहुल गांधी गुरूवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह इस हार की जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने कहा, हम विचारधारा के खिलाफ लड़ रहे थे और आगे भी लड़ते रहेंगे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अपील की वह इस हार से निराश ना हो। वहीं मोदी सरकार को पुन: सत्ता में आनी की बधाई दी।

ये भी पढ़ें:
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने की इस्तीफेे की घोषणा
नरेन्द्र मोदी की जीत पर अखबारों ने लिखा ‘चौकीदार चमत्कार’, यहां देखें किसने क्या लिखा
Loksabha Election 2019: BJP ने जीते राहुल गांधी के गढ़, जानें कि राज्यों में कांग्रेस हुई धराशायी
मोदी लहर नहीं तय कर पाई इन बॉलीवुड स्टार्स का राजनीतिक करियर

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं