प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जयपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। जैश-ए-मोहम्मद सरगना को संयुक्त राष्ट्र संघ में वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने पर मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “रिपोर्ट आ रही है कि संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक शक्ति का परिणाम है। देर आए, दुरुस्त आए। आगे-आगे देखिए होता है क्या।” आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए लम्बे समय से भारत जो प्रयास कर रहा था, ये उसकी बहुत बड़ी सफलता है। यह देश के लिए गौरव की बात है।
मोदी ने कहा, “गुलाबी नगरी का माहौल हमेशा देश का माहौल बताता है। देश का माहौल क्या है। जब मै मंच पर आया तो आपने ऐसी रोशनी की जैसे ये चुनावी सभा नहीं, विजय सभा हो। यह इस वीरधरा को और अद्भुत बनाता है। आज मैं आपके बीच नए भारत के नए सपनों को पूरा करने के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं। मैंने बीते पांच साल में दुनिया में भारत के आत्मविश्वास और आत्म सम्मान को बढ़ाने में इस चौकीदार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पूरी निष्ठा से काम किया।”
कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक वक्त था जब देश में ऐसी रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी, जिसमें पीएम तक की आवाज उनकी सरकार में ही कोई नहीं सुनता था। आज देश ने देखा है कि यूएन में क्या हुआ। कैसे 130 करोड़ जनता की आवाज पूरे विश्व में दहाड़ रही है। जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से पाकिस्तान को हर रोज कूटनीतिक क्षेत्र में पटखनी देने का काम मोदी सरकार कर रही है।
#WATCH: “UNSC has listed JeM’s #MasoodAzhar as a Global Terrorist. In our fight against terrorism, it is a big victory,” says, PM Narendra Modi pic.twitter.com/262cSkV68t
— ANI (@ANI) May 1, 2019
पीएम मोदी ने कहा, “मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि कोई भी राजनीतिक दल ऐसे आत्मविश्वास के माहौल में मिलावट ना करे। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में विश्व समुदाय भारत के साथ खड़ा रहा है। इसके लिए मैं 130 करोड़ भारतीयों की तरफ से, हर मानवतावादी की तरफ से विश्व समुदाय का आभार व्यक्त करता हूं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से पूरे विश्व को भी भारत की सच्चाई का अहसास हुआ है।”
देखें पूरा वीडियो:
ये भी पढ़ें:
भारत को मिली बड़ी कामयाबी, UN ने मसूद अजहर को किया अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित
ट्रेडिशनल साड़ी के साथ परफेक्ट हैं ये 21 इंडो-वेस्टर्न ब्लाउज़, देखें तस्वीरें
मोदी के खिलाफ नहीं लड़ पाएंगे चुनाव तेजबहादुर, इसलिए रद्द हुआ नामाकंन
लड़कियों के छोटे कपड़े देख भड़की आंटी, कहा- ‘तुम लोगों के साथ तो रेप होना चाहिए’ देखें VIDEO
गढ़चिरौली में नक्सलियों का सबसे बड़ा हमला, IED ब्लास्ट में गई 10 जवानों की जान
बच्चे ने रैप में गाकर बताया ‘मोदी फिर से आएगा’ तो नेताओं के उड़े होश, देखें Video
बुर्के के बैन पर शिवसेना का PM मोदी पर निशाना, रावण की लंका में हुआ, राम की अयोध्या में कब होगा
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं