तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कभी भी उनको लोकसभा से निष्कासित किया जा सकता है। ऐसा हम नहीं बल्कि एथिक्स कमेटी के वोट प्रतिशत कह रहे हैं। दरअसल, 9 नवंबर को इस मामले में एथिक्स कमेटी की बैठक हुई। कमेटी के 10 में से 6 मेंबर्स ने महुआ को लोकसभा से निष्कासित करने के लिए वोट किया। 4 मेंबर्स ने इसके विपक्ष में वोट दिया।
ये रिपोर्ट शुक्रवार 10 नवंबर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को सौंपी जाएगी। हमारा एजेंडा सिर्फ रिपोर्ट को स्वीकार करना था। स्पीकर बिड़ला ही इस पर अंतिम फैसला लेंगे। वहीं, कमेटी के जिन 4 सदस्यों ने महुआ के निष्कासन का विरोध किया, उन्होंने रिपोर्ट को पूर्वाग्रह से ग्रस्त और गलत बताया।
एथिक्स कमेटी की सिफारिश के बाद महुआ ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘वे भले ही वे मुझे निष्कासित कर दें, अगली लोकसभा में मैं फिर ज्यादा वोटों से जीतकर वापस आऊंगी।’
ये भी पढ़ें: धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, चेक करें आपके शहर का ताजा रेट
क्या है महुआ मोइत्रा पर आरोप
उन पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने (कैश फॉर क्वेरी) का आरोप है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने महुआ पर आरोप लगाए थे कि महुआ ने संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे और तोहफे लिए थे। इस मामले को स्पीकर ने एथिक्स कमेटी को भेज दिया है। महुआ पर लगे आरोपों में बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी का नाम सामने आया था। जिसमें कहा गया था कि दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर महुआ ने अडानी पर संसद में सवाल पूछें।
Have not received any replies from my previous letter to Hon’ble @loksabhaspeaker but am placing this on record anyway. pic.twitter.com/StZ23qf9AK
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) November 9, 2023
मामले ने तूल पहले ही पकड़ लिया था लेकिन जब से बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी का एक बयान ट्विटर पर वायरल हुआ तब से कहानी पूरी तरह बदल गई। दर्शन हीरानंदानी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हीरानंदानी ने 19 अक्टूबर को एक चिट्ठी लिखी है, इसमें बताया कि उनके पास महुआ का लोकसभा का लॉगिन आईडी और पासवर्ड था। इससे वे खुद ही महुआ की तरफ से सवाल डाल देते थे।
हीरानंदानी का यह भी कहना है कि महुआ मोइत्रा ने संसद में गौतम अडाणी पर इसलिए आरोप लगाए, ताकि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बिगाड़ सकें। हीरानंदानी ने दस्तखत के साथ एक हलफनामा जारी किया है। न्यूज एजेंसी PTI ने इसकी पड़ताल की है।
हीरानंदानी का दावा है कि महुआ उनसे लग्जरी आइटम्स की डिमांड किया करती थीं। हीरानंदानी के मुताबिक, मैंने दिल्ली के महुआ के बंगले के रेनोवेशन के लिए मदद की और छु्ट्टियों में उनकी यात्राओं में पैसे खर्च किए। इतना ही नहीं, देश-दुनिया के हिस्सों में ट्रैवल के दौरान लॉजिस्टिकल मदद मुहैया कराई।
ये भी पढ़ें: ‘एक कुत्ते’ को लेकर ‘महुआ मोइत्रा’ के जीवन में आया राजनीतिक भूकंप, पढ़ें इस केस के बारें सबकुछ
हिरानंदानी के आरोप Vs महुआ मोइत्रा के जवाब
1. हीरानंदानी का आरोप- महुआ उनसे लग्जरी आइटम्स की डिमांड किया करती थीं। मुझ पर काम करने के लिए दबाव डालती थीं, जो मैं नहीं करना चाहता, लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं था।
महुआ मोइत्रा का जवाब- दर्शन ने मेरी माँगें मान लीं क्योंकि वह मुझसे डरता था। दर्शन और उनके पिता भारत के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप्स में से एक हैं। यूपी और गुजरात में उनकी प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन यूपी CM और PM द्वारा किया गया है। इतनी बड़ी पहुंच वाला आदमी मुझसे क्यों डरेगा।
2. हीरानंदानी का आरोप- मोइत्रा जल्दी से अपना नाम बनाना चाहती थीं। उनके दोस्तों ने सलाह दी थी कि चर्चित होने का सबसे आसान तरीका है पीएम मोदी पर हमला करो।
ये भी पढ़ें: सांसद महुआ मोइत्रा बुरी फंसी,अब खुद बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने किए बड़े खुलासे, हैरान रह जाएंगे आप
महुआ मोइत्रा का जवाब- हीरानंदानी ने जो हलफनामा दिया है वो किसी ऑफिशियल लेटरहेड पर नहीं है बल्कि सादे कागज पर है। इस तरह के लेटर पर कोई साइन तभी करेगा जब उसके सिर पर बंदूक रखी गई हो।
3. हीरानंदानी का आरोप- महुआ ने मुझसे अडाणी पर सवाल करने के लिए मदद मांगी। उन्होंने मुझे अपनी सांसद की ईमेल आईडी शेयर की, ताकि मैं डॉयरेक्ट उनकी तरफ से सवाल पोस्ट कर सकूं।
महुआ मोइत्रा का जवाब- दर्शन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं की। कबूलनामे को खुद ट्वीट क्यों नहीं किया या उनकी कंपनी ने इसे सामने क्यों नहीं रखा? यदि वास्तव में उसने इसे “कबूल” कर लिया है तो वह इसे बैक चैनल लीक के माध्यम से जारी करने के बजाय आधिकारिक तौर पर जारी क्यों नहीं कर रहा है?
कैसे पता चला महुआ मोइत्रा ने पैसे लिए
कोई भी व्यक्ति लोकसभा के किसी सांसद के खिलाफ अन्य दूसरे सांसद के माध्यम से कदाचार के मामले की शिकायत कर सकता है। जैसा कि महुआ मोइत्रा के मामले में हुआ है। एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के माध्यम से शिकायत की है। इसके लिए लोकसभा स्पीकर को एक हलफनामा और तमाम सबूत देने होते हैं, जिसमें ये दावा किया गया हो कि उस सांसद ने आचरण के विरुद्ध काम किया है।
ये भी पढ़ें: कैंसर के आरोपों में डाबर, शहद के बाद हेयर और स्किन प्रोडक्ट्स को लेकर 5 हजार से ज्यादा केस दर्ज
एक सांसद, दूसरे सांसद के खिलाफ बिना हलफनामे के भी शिकायत कर सकता है। ये कमेटी मीडिया रिपोर्ट, कोर्ट में चल रहे मामलों के आधार पर सुनवाई नहीं करती है। लोकसभा स्पीकर के पास अधिकार होता है कि वो किसी भी सांसद के खिलाफ कोई भी शिकायत एथिक्स कमेटी को भेज सकते हैं। अगर सेशन नहीं भी चल रहा हो तो स्पीकर को कार्यवाही करने का अधिकार है।
एथिक्स कमेटी (आचार समिति) के सदस्य कौन?
एथिक्स कमेटी (आचार समिति) ये वो कमेटी है, जिसके अध्यक्ष भाजपा सांसद विनोद सोनकर हैं। 15 मेंबर्स वाली इस कमेटी में 7 भाजपा सांसद हैं। इस कमेटी के फैसले को कोर्ट में चुनौती भी नहीं दी जा सकती है। अबतक ये कमेटी 11 सांसदों को बर्खास्त कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया से जुड़ी ऐसी गलतियां, जो कर सकती हैै आपकी शादीशुदा लाइफ बर्बाद
जय अनंत देहाद्राई कौन है?
जय अनंत देहाद्राई सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय अनंत देहाद्राई और महुआ मोइत्रा दोनों पहले दोस्त थे, बाद में दोनों में झगड़ा हो गया। मोइत्रा ने पिछले छह महीनों में आपराधिक अतिक्रमण, चोरी, अश्लील संदेश और दुर्व्यवहार के लिए देहाद्राई के खिलाफ कई पुलिस शिकायतें दर्ज कराई हैं।
जय अनंत पर ये भी आरोप था कि उन्होंने मोइत्रा के घर पर कब्जा कर लिया और उनका कुत्ता भी रख लिया है, बाद में कुत्ते को लौटा दिया गया था। दोनों में कड़वाहट इतनी बढ़ गई कि जय अनंत ने महुआ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जय अनंत ने CBI में मोइत्रा के खिलाफ सबूत देकर शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद यही सबूत BJP सांसद निशिकांत दुबे के माध्यम से पेश कर संसद में शिकायत दर्ज कराई गई है।
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।