कल मतदान नतीजों में होगी देरी, जानिए कितने बजे तक पता चलेगा किस पार्टी हुई जीत

0
313

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के तहत देश भर में 542 संसदीय सीटों के लिए डाले गए मतों की गिनती कल गुरूवार को होगी। खबर है कि इसबार परिणाम आने में थोड़ी देरी से जारी होंगे। दरअसल पहली बार ईवीएम गणना के साथ मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट पर्चियों (वीवीपैट) का मिलान किए जाने के कारण, देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है।

लोकसभा चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के परिणामों का मिलान पेपर ट्रेल मशीनों से निकलने वाली पर्चियों से किया जाएगा। यह मिलान प्रति विधानसभा क्षेत्र में पांच मतदान केंद्रों में होगा। चुनाव आयोग ने अभी तक गुरूवार को होने वाली मतगणना के केन्द्रों की संख्या उपलब्ध नहीं कराई है। प्रक्रिया के मुताबिक, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी।

ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं (सर्विस वोटर) की संख्या करीब 18 लाख है। इनमें सशस्त्र बल, केन्द्रीय पुलिस बल और राज्य पुलिस बल के जवान शामिल हैं, जो अपने संसदीय क्षेत्र से बाहर तैनात हैं। विदेश में भारतीय दूतावासों में पदस्थ राजनयिक और कर्मचारी भी सेवा मतदाता हैं।

इन 18 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 16.49 लाख ने 17 मई को अपने अपने रिटर्निंग अधिकारियों को डाक मतपत्र भेज दिए थे। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि हाथों से डाक मतपत्रों को गिनने में कुछ घंटे का समय लगेगा। पेपर ट्रेल मशीनों से निकलने वाली पर्चियों को अंत में गिना जाएगा।

आपको बता 542 सीटों पर 8,000 से अधिक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इन सात चरणों में हुए मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। भारतीय संसदीय चुनाव में यह सबसे अधिक मतदान है।

ये भी पढ़ें:
सलमान की फिल्म का नया गाना ‘तुर पेया’ रिलीज, देखें Video
16 सेकेंड में धराशाई हुई 21 माले की बिल्डिंग, देखें ये Viral Video
ISRO को मिली बड़ी कामयाबी, अब भारत रखेगा दुश्‍मन देशों पर निगरानी
राजस्थान बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम किया जारी, SMS से ऐसे चेक करें
नरेन्द्र मोदी की वो 5 बड़ी बातें, जो जनता के बीच बनी काफी पॉपुलर
राम की नगरी में ऐसे बनाता था गायों को अपना शिकार, CCTV में कैद हुई रेप की वारदात

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं