अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करना शुरू कर दिया है। पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए काफी संख्या में भारतीय भी संयुक्त राष्ट्र महासभा पहुंचे हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा के बाहर भारतीय काफी संख्या में मौजूद हैं और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं।
पीएम मोदी के संबोधन से पहले भारतीयों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इससे पहले पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था, जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोग उनको सुनने के लिए पहुंचे थे।
यहां सुनिए लाइव भाषण-
LIVE: PM Shri @narendramodi‘s address to the UNGA. #PMModiAtUN https://t.co/195AOHyohw
— BJP (@BJP4India) September 27, 2019
संयुक्त राष्ट्र की इमारत की दीवार पर आज मैंने पढ़ा- “नो मोर सिंगल यूज प्लास्टिक”।
मुझे सभा को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि आज जब मैं आपको संबोधित कर रहा हूं,
उस वक्त हम पूरे भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए एक बड़ा अभियान चला रहे हैं: पीएम मोदी #PMModiAtUN pic.twitter.com/P5VQ7T0WTR
— BJP (@BJP4India) September 27, 2019
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में, दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों ने वोट देकर, मुझे और मेरी सरकार को पहले से ज्यादा मजबूत जनादेश दिया।
इस जनादेश की वजह से ही आज फिर मैं यहां हूं: पीएम मोदी #PMModiAtUN pic.twitter.com/3qUMxkgS2p
— BJP (@BJP4India) September 27, 2019