Live: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा ये दिवाली देश के सैनिकों के नाम समर्पित करें

0
524

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के माध्यम से देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। मोदी ने इससे पहले 25 सितंबर को ‘मन की बात’ में उरी हमले में शहीद हुए 19 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी। मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ भी कड़ा संदेश दिया था।

पीएम ने कहा कि भारत के हर कोने में उत्साह और उमंग के साथ दीपावली का पर्व मनाया जाता है। वेद-काल से आज तक भारत में जो उत्सवों की परम्परा रही है, वे समयानुकूल परिवर्तन वाले उत्सव रहे हैं। भारत की उत्सव परम्परा, प्रकृति-प्रेम को बलवान बनाने वाली, बालक से लेकर के हर व्यक्ति को संस्कारित करने वाली रही हैं।

ये-ये बोले मोदी अपने भाषण में-

आजकल हम संडे को छुट्टी मनाते हैं, लेकिन सदियों से हमारे यहां परम्परा थीं, पूर्णिमा और अमावस्या को छुट्टी मनाने की।

दिवाली स्वच्छता का अभियान भी है। समय की मांग है कि पूरे परिसर की सफाई, पूरे गांव की सफाई, इस परंपरा को विस्तृत करना है।

दीपावली, ये प्रकाश का पर्व, विश्व समुदाय को भी अंधकार से प्रकाश की ओर लाए जाने का एक प्रेरणा उत्सव बन रहा है.

यह दिवाली सुरक्षा बलों के नाम पर समर्पित हो।

हर देशवासी के दिल में जवानों के प्रति प्यार और गौरव है जिस प्रकार से उसकी अभिव्यक्ति हुई है, ये हर देशवासी को ताकत देने वाली है।

हमारे जवान किस-किस प्रकार से कष्ट झेलते हैं। हम जब दिवाली मना रहे हैं, कोई रेगिस्तान में खड़ा है, कोई हिमालय की चोटियों पर।

मीडिया ने भी इस दीपोत्सव को सेना के प्रति आभार व्यक्त करने के अवसर में पलट दिया।