Bae से लेकर Xoxo तक, जानिए चैटिंग में इस्तेमाल होने वाले शब्दों की पूरी फुलफॉर्म

0
762

बदलते वक्त में बहुत कुछ बदला है जैसे हाई टेक दुनिया। जी हां अब सबकुछ आपकी एक क्लिक पर निर्भर करता है। खैर, आज हम बात कर रहे हैं, उन शब्दों की जिसका मतलब आप जानते नहीं लेकिन फिर भी इस्तेमाल करते हैं या फिर कुछ लोग किसी डर के मारे उन शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

सोशल मीडिया पर आपको XOXO या BAE जैसे शब्द पढ़ने को मिलते हैं। इन शब्दों को देखकर आपको जरा अजीब लगता होगा लेकिन जब आप इनका मतलब जानेंगे तो इसको इस्तेमाल करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। फेसबुक की कोई पोस्ट हो या वाट्सएप का कोई मैसेज, ऐसे शब्दों देखने के बाद समझ ही नहीं आता कि सामने वाले ने बोला क्या है। तो आपकी समस्या का हल हम लेकर आएंगे तो नजर डालिए-

2NTE-
चैटिंग के दौरान या किसी पोस्ट के साथ यदि आपने ये शब्द देखा तो इसका मतलब होता है GoodNight से जिससे छोटा कर आज के टीनेजर्स 2NTE लिखती है। जिसका मतलब है ‘गुडनाईट’ से है।

OFC
इसका मतलब होता है ‘बेशक’ यानी इंग्लिश की बात करें तो OFC यानी Of Course। अब बेझिझक आप भी इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।

IKR-
आपको परेशान न करते हुए इस शॉर्ट फॉर्म का मतलब बता ही देते हैं। IKR का तात्पर्य ‘मुझे पता है’ से होता है। यानी I Know Right.

NVM-
चैटिंग करते वक्त कोई NVM शब्द का इस्तेमाल कर दे तो आपको अब गूगल करने की जरूरत नहीं पडे़गी। इसका मतलब होता है NeverMind ‘कोई बात नहीं’।

BAE-
ये है वो शब्द जिसने इन्टरनेट पर आतंक मचा रखा है। जिसको देखो वो बोलता नजर आता है ‘You are my bae’। मतलब तुम ‘मेरे प्रिय हो’। bae का फुलफॉर्म है- before anyone else.

10X-
ये गणित का कोई अविष्कार नहीं, बल्कि रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाला शब्द है। नहीं समझे, इसका  मतलब ‘थैंक्यू’ है। टाइप करते वक्त यदि आप थक जाएं तो 10X (Thanks) लिख कर भी काम चला सकते हैं।

P.S-
लम्बे-लम्बे फेसबुक पोस्ट के बाद, अंत में लोग जो P.S(post script) लिखते हैं, उसका मतलब होता है कि ‘अपने लिखे हुए में कुछ और जोड़ना’।

ILY-
इसका मतलब इंग्लिश में जान लीजिए हिन्दी तो आप खुद ही कर लीजिए- I Love You

XOXO-
इस शब्द को देखकर आप जरूर कई बार गलत मतलब निकाल चुकें होंगे लेकिन अब आप और मतलब निकाले उससे पहले आपको बता दें दरअसल XOXO का मतलब Hug And Kiss से है।

WTF-
इसका मतलब किसी को इंग्लिश गाली देने से है। What The Fu**K

IMO-
In My Opinion  का मतलब ‘मेरी राय में’ होता है।

BFF-
XOXO के बाद सबसे ज्यादा ये शब्द अगर कोई इस्तेमाल करता होगा तो वो है BFF. जहाँ अच्छे दोस्तों की फोटो अपलोड हुई नहीं कि हैशटेग लिखा दिख जाता है #BFF.

IDK-
‘I don’t know’ मुझे नहीं मालूम..हर बात से असानी से बचने वाला शब्द है ये।

KISS –
अगर आपको कोई चैटिंग के दौरान KISS लिख दें तो एकबार शांत से सोचिए क्योंकि इसका मतलब- Keep it simple stupid भी हो सकता है।

BRB-
Be Right Back-जब कोई BRB बोलकर जाता है तो इसका मतलब होता है ‘वो वापस लौटेगा’।

BTW-
By The Way का मतलब तो By The Way यानी ‘हालाँकि’ होता है।

ROFI-
Rolling On Floor Laughing- इसका मतलब जमीन पर लोट लगा कर हँसना

LOL-
laughing out loud- इसका मतलब यहां हंसने से है।

TTYL-
Talk To You Later. मैं तुमसे बाद में बात करता हूं को आज कल चैटिंग की भाषा में TTYL कहा जाता है।

Ok-
ये शब्द 150 साल से भी ज्यादा पुराना है। इसका मतलब है सब ठीक है।

और पढ़िए-
A3 – Anytime, Anywhere, Anyplace
ASAP – As Soon As Possible
ASL – Age/Sex/Location
CU – See You
CYA – See You
CUZ – Because
DND – Do not Disturb
EOF – End Of File
FAQ – Frequently asked questions
FTL – For the loss
FTW – For the win
FYI – For your information
GR8 – Great!
GTG – Got to Go
G9 – Genius
GBTW – Get back to work
GF – Great/good fight/girlfriend
GFU – Good for you
Gratz – Congratulations
GM – Good Morning
GN – Good Night
HAND – Have A Nice Day
HF – Have fun
IC – I See
ICQ – I Seek you
J/K – Just kidding
LDR – Long Distance Relationship
LMAO – Laugh My Ass Off
LOL – Laughing Out Loud
LTNS – Long Time No See
L8R – Later
M/F – Male or Female
Msg – Message
M8 – Mate
NE1 – Anyone
NP – No Problem
OIC – Oh I See
TG – That’s great
SUP – What’s Up
WB – Welcome Back

तो आप चैटिंग में इस्तेमाल होने वाले इन शब्दों को तो समझ ही गए होंगे। लेकिन हम आपको ये सलाह देंगे कि नॉलेज सभी चीजों का रखिए लेकिन भाषा को तोड़िए नहीं इससे आपको भी नुकसान है और भाषा को भी। इसलिए दुनिया क्या करती हैं ये नहीं आप अपनी भावनाओं को पूरे शब्दों में और इमोजी के बैगर लिखना सीखिए।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं