खतरनाक है आपके घर में लगी LED लाइट, 20 मिनट के अंदर जा सकती है आंखों की रोशनी-रिपोर्ट

1606
14449

पिछले दिनों फ्रांस की सरकारी स्वास्थ्य निगरानी संस्थान (French Agency for Food, Environmental and Occupational Health and Safety (ANSES)) की हालिया रिपोर्ट में LED लाइट्स को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि LED लाइट हमारी आंख के रेटीना को नुकसान पहुंचा रही है। जिसका असर हमें काफी समय बाद पता चलता है।

लाइट एमिटिंग डायोड (LED) की रोशनी पर तैयार की गई 400 पेज की इस रिपोर्ट पर कई देश पहले ही चिंता दर्ज जता चुके हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक एलईडी लाइट की नीली रोशनी से आंख के रेटिना को इतना नुकसान पहुंचा सकती है कि इलाज से भी वह ठीक नहीं की जा सकती हैं। इसके साथ ही नीली रोशनी वाली एलईडी प्राकृतिक रूप से आने वाली नींद पर भी खराब असर डाल रही है।

कितनी देर में होता असर-
रिपोर्ट के मुताबिक, एलईडी से निकलने वाली नीली रोशनी करीब 20 मिनट बाद से अपना असर दिखाना शुरू कर देती है।

भारत को सबसे ज्यादा नुकसान-
बिजली की खपत बचाने के लिए भारत दुनिया में एलईडी का सबसे अधिक उपयोग करने वाला देश है।  सरकार का कहना है कि एलईडी के इस्तेमाल से 40 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी।

LED लाइट आपके मोबाइल में भी-
अगर आप सोच रहे हैं कि आपकी आंखों को नुकसान सिर्फ घरों में लगा LED बल्ब दे सकता है तो आप गलत है। बल्कि एलईडी टीवी, मोबाइल, लैपटॉप से भी इसी तरह का नुकसान आपकी आंखों को पहुंच रहा है। इसकी वजह है कि इन सभी में वही एलईडी का इस्‍तेमाल होता है।

क्यों होती है LED इतनी इस्तेमाल-
जानकारोंं की मानें तो एक 60 वाट का साधारण बल्ब के 17 घंटे जलने पर एक किलोवाट बिजली की खपत होती है। वहीं, करीब तीन वाट का एलईडी बल्ब एक किलोवाट बिजली से 333 घंटे जलाया जा सकता है। यही वजह है कि एलईडी की डिमांड देश-दुनिया में तेजी से बढ़ी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि नीली रोशनी की चमक को कम करने के लिए उपकरणों में फिल्टर लगाए जाने की जरूरत है। वरना वो दिन दूर नहीं जब रेटिना की बीमारी एक महामारी का रूप ले लेगी।

ये भी पढ़ें:
अरुणाचल प्रदेश में NPP विधायक पर हमला, 11 लोगों की मौत
चिकित्सक की नजर से जानें कैंसर को, भ्रम से दूरी बनाएं
कान्स में अभय देओल की जंगल क्राई का ट्रेलर लॉन्च, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी
प्रधानमंत्री कार्यालय पर बकाया हैं एयर इंडिया के 600 करोड़ रुपये, RTI में हुए और भी खुलासे

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here