30 दिनों के अंदर Instagram और Google से सीखें अंग्रेजी बोलना

6524
42886

इंग्लिश लैंग्वेज को सुधारने या बोलने के लिए अब पैसा खर्च करने या लंबी-लंबी क्लासिज ज्वाइन करने की जरूरत नहीं है। अब स्माटफोन के जमाने में अंग्रेजी सीखने के कई इनोवेटिव और एक्साइटिंग एप्प भी हैं जिनसे आप मजे-मजे में इंग्लिश सीख सकते हैं। Google और Instagram जैसे ऐप्स का आपने नाम सुना होगा। जी हां अब ये ऐप्स आपको घर बैठे इंग्लिश बोलने में मदद करेंगे। तो चलिए जानते हैं कैसे?

Grammarly:
यह एक वेबसाइट है जिसका नाम Grammarly है। इस वेबसाइट का गूगल एक्सटेंशन भी मौजूद है जिसे आप अपने ब्राउजर पर अटैच कर सकते हैं और यह आपके द्वारा लिखे जा रहे टेक्स्ट में होने वाली गलतियों को हाईलाइट करेगा और उसके लिए सही शब्द भी बताएगा। जैसे ही आप इस सर्विस को रजिस्टर करेंगे, ये आपके क्रोम एक्सटेंशन में सेव हो जाएगी। इसके बाद, सेटिंग्स में जाकर आप इसे यूज कर सकते हैं।

 

Learn English Grammar: 
ब्रिटिश काउंसिल का लर्न इंग्लिश ग्रामर चलते- फिरते सीखने और प्रैक्टिस करने का मौका देता है। यह एप्प एक्टिविटी आधारित है और इसमें बिगिनर, एलीमेंटरी, इंटरमीडिएट और एडवांस्ड समेत विभिन्न लेवल के लिए अलग-अलग प्रैक्टिस पैकेज हैं।

Forvo:
इस एक्सटेंशन को आप गूगल पर सर्च कर ऐड कर सकते हैं। इसके बाद आपको जब भी किसी अंग्रेजी के शब्द का मतलब जानना हो तो सबसे पहले उसे सिलेक्ट करना होगा और फिर आपको एक्सटेंशन का एक साइन दिखेगे जिसपर क्लिक कर आप उसके बारे में जान सकते हैं। यह आपको यह भी बताएगा कि उस शब्द का मतलब क्या है और आप उसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Instagram से सीखें इंग्लिश-
इंस्टाग्राम पर कई ऐसे अकाउंट हैं जो अंग्रेजी सिखाते हैं और आप उनको फॉलो कर बेहतर इंग्लिश सीख सकते हैं और इससे आपके फॉलोअर्स भी बढ़ सकते हैं। इंग्लिश लर्निंग से जुड़े अलग-अलग तरीके के अकाउंट्स फॉलों करें। इसके अलावा आप इंट्रेस्ट के अनुसार हैशटैग जैसे #learn, #LearnEnglish की मदद से अलग-अलग अकाउंट सर्च करें और उसे फॉलो करें।

इंग्लिश सिखाने वाले कुछ टीचर्स के अकाउंट
अगर आप इंग्लिश सिखना चाहते हैं तो आप इंस्ट्राग्राम पर इन अकाउंट्स को फॉलो कर सकते हैं।@tofluency, @gonaturalenglish, @pronunciationwithemma, @englishwithlucy
@englishoutsidethebox, @englishtvlive ,@englishwithvanessa

 

ये भी पढ़ें:
– करणी सेना को कंगना का मुंहतोड़ जवाब, कहा ‘राजपूत हूं एक-एक को बर्बाद कर दूंगी’
– Ind vs Aus: भारत ने फिर से रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया ‘विराट’ टीम ये रिकॉर्ड
– समारोह में दुल्हन को लगी गोली, लड़खड़ाते हुए लिए फेरे
– भारत में कंटेंट को सेंसर करेंगे नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार, ये होंगे अब Online Video देखने के नियम
– युद्ध नहीं हो रहे, तो जवान शहीद क्यों हो रहे हैं, RSS प्रमुख ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
– CAG की ऑडिट रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सरकार ने छिपाया 4 लाख करोड़ रुपये का खर्चा, जानिए क्यों?
– PM मोदी ने शुरू किया 5 Year Challenge, वायरल हुए चुनावी ट्वीट्स
– अगर आप भी नौकरी करते हैं तो ये वीडियो सिर्फ आपके लिए, जरूर देखें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here