नितिन गडकरी के बयान पर छिड़ी बहस, विपक्ष बोले, दिखा रहे हैं मोदी को आईना

3419
12973

मुम्बई: अपने बयानों के कारण इन दिनों सुर्खियों में रह रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को महाराष्ट्र में एक और बड़ा बयान देकर फिर से चर्चा में आ गए हैं। एक कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने चुनाव में किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं, पर दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है, इसलिए सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकते हैं, मैं सपने दिखाने वालों में से नहीं हूं, जो भी बोलता हूं वह डंके की चोट पर बोलता हूं।’

नितिन गडकरी के इस बयान पर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने चुटकी लेते हुए ने ट्वीट करके लिखा, ‘@PMOIndia सर @nitin_gadkari आपको आईना दिखा रहे हैं और वो भी बड़ी चालाकी से’। गडकरी के बयान के बाद विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साधने से बाज नहीं आया।

इससे पहले नितिन गडकरी ने बीजेपी के अच्छे दिन के स्लोगन पर भी सवाल उठाया था। गडकरी ने कहा था कि अच्छे दिन होते ही नहीं हैं, यह तो मानने वाले पर निर्भर करते हैं। वहीं, शनिवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम नितिन गडकरी ने कहा था कि 10 लाख करोड़ से ज्यादा का काम मैंने कराया, लेकिन कोई एक रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता है। उन्होंने कहा था कि मैं घोषणा हवा में नहीं करता, जो बोलता हूं डंके की चोट पर करके दिखाता हूं।

महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि गोवा में माण्डवी नदी पर 850 करोड़ की लागत से 5.1 किमी लम्बे नवनिर्मित फोर-लेन, केबल स्टे ब्रिज का निर्माण किया गया है। यह नार्थ और साऊथ गोवा से आने-जाने वाले यातायात में सुधार लाएगा।पणजी को बंगलुरु से पोंडा मार्ग और पुराने गोवा, मुंबई से आने वाले यातायात को सुविधा प्रदान करेगा। मुझे खुशी है कि इसका निर्माण 27 जुलाई 2014 को शुरू हुआ और दिसम्बर 2018 में पूरा किया गया। आपको बता दें इस कार्यक्रम के दौरान ही नितिन गडकरी ने फिल्म एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर को बीजेपी में शामिल कराया है।

ये भी पढ़ें:
Airtel ने लांच किए 2 धमाकेदार प्लान, रोज-रोज के रिचार्च से मिलेगी मुक्ति, जानें ऑफर
राजस्थान में IRS अफसर के यहां ACB का छापा, खजाना देख उड़ जाएंगे होश
1763 पदों पर BSF में निकली बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
देश को मिली पहली सेमी बुलेट ट्रेन, जानिए क्या होगा रूट, किराया और खास सुविधाएं
दूल्हे को देखकर रो पड़ी दुल्हन, इंटरनेट पर जमकर हो रहा Video वायरल
ढिंचैक पूजा के नए गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा, ये Video जरूर देखें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here