लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर की फायरिंग…सलमान खान को भी दी धमकी

Punjabi singer Gippy Grewal : कनाडा के वैंकुवर के व्हाइट रॉक एरिया में स्थित बंगले में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बंगले पर फायरिंग कराने का दावा किया है।

0
415

Punjabi singer Gippy Grewal : शनिवार को पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित बंगला में फायरिंग की घटना सामने आई है। कनाडा के वैंकुवर के व्हाइट रॉक एरिया में स्थित बंगले में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बंगले पर फायरिंग कराने का दावा किया है।

बिश्नोई ने लिखा, “हां जी सत श्री अकाल राम राम सबनू, आज वैंकुवर व्हाइट रॉक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगलो पर फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने करवाई है। सलमान खान को बहुत भाई भाई करता है तू, बोल अब बचाए तुम्हें तेरा भाई, और सलमान खान को भी मैसेज है कि तुम्हें वहम है कि दाऊद तुम्हारी मदद करेगा, कोई नहीं बचा सकता तुम्हें हमसे। सिद्धू मूसेवाला के मरने पर बहुत ओवर एक्टिंग की है तूने, तुम्हें सब पता है कि कितना अहंकारी था, वह कौन-कौन से क्रिमिनल बंदों के टच में था।”

ये भी पढ़े क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल का चौंकाने वाला खुलासा, एम.एस. धोनी की वजह से मिल रहे धमकी भरे मेल

बिश्नोई ने कहा, “जब तक विक्की मिड्‌डूखेड़ा जी रहा था, तुम उसके आगे-पीछे फिरते थे, बाद में सिद्धू का ज्यादा दुख हो गया तुझे। रडार में अब तू भी है। ये ट्रेलर है, फिल्म जल्द रिलीज होगी। किसी भी देश में भाग जा, याद रख मौत को किसी जगह का वीजा नहीं लेना पड़ता, इसको जहां आना है आ जाना है।”

मूल रूप से पंजाब के मोहाली के रहने वाले गिप्पी ग्रेवाल एक पंजाबी गायक और अभिनेता हैं। गिप्पी की कॉमेडी फिल्म ‘मौजा ही मौजा’ जल्द ही रिलीज हो वाली है। गुरुवार को ही इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था। इसमें सलमान खान भी शामिल हुए थे। इसके साथ ही सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर भी गिप्पी ग्रेवाल की ‘मौजा ही मौजा’ मूवी का ट्रेलर शेयर करते हुए फिल्म की टीम को बेस्ट विशेस दीं। आपको बता दें कि ग्रेवाल को पहले भी गैंगस्टर से धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। वे फिलहाल कनाडा में हैं।

ये भी पढ़े अमिताभ बच्चन ने बेटी को गिफ्ट किया ‘प्रतिक्षा’…हरिवंश राय बच्चन ने रखा था नाम

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।