7 दिन बाद राजस्थान में मिली स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा

761

जयपुर: पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगानी वाली छात्रा राजस्थान में मिल गई है। यूपी पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे पकड़ा है इसकी जानकारी ट्विटर द्वारा दी गई। सात दिन से लापता छात्रा शुक्रवार को राजस्थान में एक युवक के साथ मिली।

सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए वकील से छात्रा की लोकेशन के बारे में जानकारी मांगी। इसके बाद योगी सरकार को लड़की को पेश करने का निर्देश दिया। पीड़िता से मुलाकात के बाद कोर्ट फिर सुनवाई करेगा। एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा 23 अगस्त को हॉस्टल से गायब हो गई थी।

यह कॉलेज चिन्मयानंद का है। छात्रा के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया था। पुलिस छात्रा को शाहजहांपुर लेकर आएगी। पुलिस ने गुरुवार को छात्रा का पोस्टर जारी किया था।

क्या है मामला?

दरअसल शाहजहांपुर जिले के एक निजी कॉलेज की इस कानून की पढ़ाई कर रही छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर छात्राओं के साथ शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। आरोप लगाने वाली छात्रा बीते 24 तीन दिन से गायब थी। जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर और मीडिया में मामला आने के बाद स्वामी चिन्मयानंद पर एफआईआर दर्ज की गई लेकिन यूपी पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें को गायब छात्रा का किडनैप नहीं हुआ था। वह अपने दोस्त के साथ पहले दिल्ली गई। दोनों द्वारिका के होटल में भी देखे गए। फिर राजस्थान चले गए। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करते हुए दोनों को राजस्थान से पकड़ लिया।

आरोप लगाने वाली छात्रा

वीडियो में जैसा छात्रा ने कहा- 

मैं एसएस लॉ कॉलेज में पढ़ती हूं। एक बहुत बड़ा नेता बहुत लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है। मुझे और मेरे परिवार को भी जान से मारने की धमकी देता है। मैं इस टाइम कैसे रह रही हूं, मुझे ही पता है। मोदी जी प्लीज… योगी जी प्लीज मेरी हेल्प करिए आप। वह संन्यासी, पुलिस और डीएम सबको अपनी जेब में रखता है। धमकी देता है कि कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता। मेरे पास उसके खिलाफ सारे सबूत हैं। आपसे अनुरोध है कि मुझे इंसाफ दिलाएं।’

चिन्मयानंद ने दर्ज करवाई ब्लैकमेलिंग की FIR

स्वामी चिन्मयानंद की ओर से उनके वकील ने एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसमें कहा गया है कि चिन्मयानंद सरस्वती को ब्लैक मेल पांच करोड़ रुपये मांगे गए हैं। ये रकम स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के व्हाटस एप नंबर पर मैसेज कर मांगी गई। कहा गया था कि अगर पैसा नहीं मिलता तो छवि धूमिल की जाएगी। इसके बाद ही ये पूरा प्रकरण चर्चा में आया। पुलिस को शक है कि धमकी भरे मैसेज के पीछे छात्रा के दोस्त का हाथ हो सकता है।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं