हमले के बाद पंजाबी सिंगर की फिर वापसी, 6 घंटे में टूटे You Tube के सभी पुराने रिकॉर्ड्स

0
919

मुम्बई: पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा ने धमाकेदार वापसी की है। कुछ महीनों पहले उनपर हमला हुआ था जिसमें वह बाल-बाल बचे थे। परमीश ने इसबार एंट्री नए गाने ‘रोंदी (Rondi)’ से की है। परमीश वर्मा के ‘रोंदी’ सॉन्ग ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर हंगामा मचा दिया। अबतक इस गाने को 22 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। परमीश का ये गाना छह घंटे पहले यूट्यूब पर रिलीज हुआ था।

रिलीज होते ही यह सॉन्ग वायरल हो रहा है. परमीश वर्मा का ये इस रोमांटिक सॉन्ग यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें परमीश इससे पहले फिल्मों और डायरेक्शन में भी हाथ अंजामा चुके हैं।

2011 में ‘पंजाब बोलदा’ फिल्म के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उसके बाद उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया और उन्होंने पंजाबी सिंगर्स के म्यूजिक वीडियो बनाने शुरू किए। 2015 में परमीश ने पंजाबी फिल्म ‘ठोकदा रहा’ फिल्म भी डायरेक्ट की है। उन्होंने ‘ले चक मैं आ गया’ गाने के साथ सिंगिंग डेब्यू किया और यह गाना सुपरहिट रहा।

देखें वीडियो:

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं