क्यों बॉलीवुड में रानू मंडल की फैन फोलोइंग से जल रही हैं लता मंगेशकर!

0
1121

मुम्बई: लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के गाने ‘इक प्यार का नगमा’ से सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनीं रानू मंडल (Ranu Mondal) का नाम इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। रानू मंडल को सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में गाने का मौका भी दिया। इसके बाद उन्हें कई प्रोजेक्ट भी मिले। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर दूसरी लता मंगेशकर बताया जाने लगा।

पिछले दिनों लता मंगेशकर का बयान भी आया कि उन्हें रानू मंडल की सुरीली आवाज कैसी लगी। लता मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में कहा, अगर मेरे नाम से और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं।लता मंगेशकर ने कहा कि किसी के जैसा होना आपको लंबे वक्त तक सफलता नहीं देता है। मेरे, किशोर दा, रफी साहब के गाने, मुकेश भइया, आशा के गानों को गाने से कम वक्त के लिए किसी का ध्यान खींचा जा सकता है। लेकिन ये आख‍िर तक नहीं रहता है।

अब लता मंगेशकर का बयान सामने आते ही उनके कई फैंस नाराज हो गए हैं। उनका कहना है कि लता मंगेशकर को अपने कद और गरिमा का ख्याल रखते हुए रानू मंडल का सपोर्ट करना चाह‍िए न कि उन पर कमेंट करना। एक यूजर ने लिखा, “ये अहम और लता मंगेशकर के अंदर की जलन है जो लता सपोर्ट नहीं कर रही हैं। मुझे तो आश्चर्य है कि उन्होंने लाखों का बिजनेस एम्पायर खड़ा किया।”

एक यूजर ने लिखा, “लता मंगेशकर असुरक्ष‍ित स‍िंगर है। पहले और आज में कुछ नहीं बदला है। आपको तो जरूरत से ज्यादा मिला है।”

आपको बता दें, रानू मंडल को हिमेश के कई पुराने गानों का मौका मिला है। जिसमें उन्होंने अपनी आवाज दी है। इसके साथ ही रानू को मुम्बई में घर भी नसीब हो गया है। रानू मंडल के मैनेजर ने पिछले दिनों बताया कि रानू के पास अभी कई प्रोजेक्ट आए हुए हैं। जिसपर वह ध्यान दिए हुए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..