एमेजन ग्रेट इंडियन सेल का आखिरी दिन, कई शानदार प्रोडक्ट्स पर भारी छूट

0
427

दिल्लीः स्मार्टफोन, कैमरा और दूसरे प्रोडक्ट्स खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास है बेहतरीन मौका. एमेजन इंडिया एक बार फिर ग्रेट इंडियन सेल लेकर आया है। आज 22 जनवरी यानी सेल के तीसरे दिन आपको क्या- क्या ऑफर एमेजन देने वाला है। यहां पढ़िए…

सैमसंग 59 सेमी (24 इंच) एचडी रेडी एलईडी टीवीः सैमसंग जैसे शानदार ब्रांड का ये टीवी 11,499 रुपये में मिल रहा है यानी इस टीवी पर अच्छी छूट मिल रही है। इसकी बाजार कीमत 11,900 रुपये है और इसे खरीदने के लिए अमेजन पर आप ईएमआई ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ सैलर 1 साल की मैन्यूफैक्चरिंग वॉरेंटी भी दे रही है। इसमें यूएसबी पोर्ट भी है और इसकी एलईडी स्क्रीन पर बेहतरीन पिक्चर रेसॉल्यूशन मिलता है।

लेनेवो वाइब के4 नोटः 11,999 रुपये कीमत वाला ये फोन आपको एमेजन की सेल में 10,999 का मिल जाएगा यानी 1000 रुपये की पूरी छूट. ये 5.1 लॉलिपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला ये स्मार्टफोन डुअल सिम है और दोनों ही सिम 4G सपोर्टिव हैं. ‘vibe K4 Note’ में 5.5 इंच की फुल HD स्क्रीन है जिसकी पिक्सल रिजॉल्यूशन 1080×1920 है और पिक्सल डेन्सिटी 401ppi है जो काफी शानदार है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ ही 3GB की दमदार रैम है। कैमरा फीचर की बात करें तो इस स्मार्टफोन का नया कैमरा 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। रियर कैमरे के साथ डुअल टोन एलईडी फ्लैश ऑटोफोकस, f/2.2 ऑपरेटर से लैस है। इस फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे बढ़ा कर 128 जीबी तक किया जा सकता है।कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, A-GPS, ब्लूटूथ 4.0 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। बैटरी की बात की जाए तो इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है।

माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुकः माइक्रोमैक्स का ये शानदार लैपटॉप आपको 11499 की जगह 8999 रुपये में मिल रहा है और इस लैपबुक की खासियत इसकी 2जी ddr3 रैम है। इसमें 32 जीबी फ्लैशड्राइव है और इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ आता है. इसमें विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है। ये काफी स्लीक, पोर्टेबल और लाइटवेट है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज का इंटेल क्वॉडकोर प्रोसेसर मिलता है। इसकी स्क्रीन 11.6 इंच की है जो लैपबुक के लिहाज से काफी अच्छी कही जा सकती है। इसमें 2 यूएसबी पोर्ट मिलते हैं।

मोटो एक्स फोर्सः मोटो एक्स फोर्स की बाजार कीमत 34,999 रुपये पर पर एमेजन की ग्रेट इंडियन सेल में ये आपको 26,999 रुपये मात्र में मिलेगा। 4 इंच क्वाड एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन में प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 430 GPU लगाया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 21 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 3,760mAh की है। कंपनी का दावा है कि यह 30घंटे का बैकअप देगी। मोटोरोला ने फरवरी में इस दावे के साथ Moto X Force को लॉन्च किया था कि इसकी स्क्रीन गिरने पर भी नहीं टूटेगी। Moto X Force के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन कंपनी के फ्लैगशिप Moto X Style जैसे ही हैं। हालांकि इसका प्रोसेसर बेहतर है इसका मजबूत केस इसे ब्रेक प्रूफ बनाता है और यह पूरी तरह वाटर प्रूफ भी है। इसका डिसप्ले एल्यूमिनीयम रिग्ड कोर से बनाया गया है साथ ही इसके टचस्क्रीन के दो लेयर है जो इसे टूटने से बचाती है।
इस फोन में क्वाड एचडी डिस्प्ले के साथ टर्बो चार्जिंग क बेहतरीन सुविधा है।

नोबल स्किडो 101 सेमीः नोबल के इस टीवी पर आपको काफी छूट मिल रही है। वैसे ये फुल एचडी स्मार्ट टीवी 22,999 रुपये का है पर एमेजन की सुपर सेल में आपको 21,490 रुपये में मिल जाएगा. फुल एचडी रेसॉल्यूशन के साथ वाईफाई, मोशन सेंसर, कीबोर्ड और रिमोट तो आते ही हैं. इसका कीबोर्ड स्मार्ट वायरलेस कीबोर्ड होगा। इस टीवी में 4 जीबी रॉम है और 2 यूएसबी पोर्ट भी हैं जिसके जरिए पेनड्राइव, हार्डड्राइव सब कुछ लगाकर आप इसमें चला सकते हैं।

वेव म्यजिक सिस्टमः बॉश के इस म्यूजिक सिस्टम पर पर आपको बड़ी छूट मिल रही है। वैसे ये फुल म्यूजिक सिस्टम 39263 रुपये का है पर एमेजन की सुपर सेल में आपको 31410.4 रुपये में मिल जाएगा। ये रूम फिलिंग साउंड विद ब्रेकथ्रू वेवगाइड टेक्नॉलॉजी के साथ आता है। ये सीडी, एमपी3, एमपी4 प्लेयर, एडवांस्ड एएम, एफम ट्यूनर के साथ आता है। गानों कीक6 टैक्सट इनफॉर्मेशन भी दिखाता है। आपके स्मार्टफोन के साथ वायरलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग कर सकता है और टैबलेट के साथ भी कंपेटेबल है। ब्ल्यूटूथ स्पीकर के तरह भी आपकी डिवाइस के साथ जुड़ जाता है।