क्या लेजर गन के निशाने पर थे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी? Video में आया नजर

28798

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जब अमेठी से परचा भरने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे तभी बहुत कम समय में कम से कम सात बार उनके सिर के आसपास लेज़र की रोशनी दिखती रही। दो बार तो सीधे उनकी कनपटी पर लेजर की लाइट पड़ी।

अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी में रैली के दौरान किसी लेज़र गन के निशाने पर थे? कहा जा रहा है कि अमेठी में रोड शो के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के चेहरे और कनपटी पर लेजर लाइट पड़ी। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।

कांग्रेस ने इस सिलसिले में गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है और इस घटना के बारे में अवगत कराया है। कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को लिखी अपनी चिट्ठी में याद दिलाया है कि पार्टी अपने दो-दो प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को ऐसे हमलों में खो चुकी है।

पार्टी ने कहा है कि राहुल को एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है, इसलिए सुरक्षा में इस लापरवाही की जांच की जाए। दूसरी तरफ, गृह मंत्रालय का कहना है कि हमें राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक से संबंधित कोई पत्र अभी तक नहीं मिला है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपीजी के निदेशक से रिपोर्ट मांगी गई।

एसपीजी के निदेशक का कहना है कि लाइट कांग्रेस के फोटोग्राफर के मोबाइल फोन की थी। जो राहुल गांधी का वीडियो बना रहा था। आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल अमेठी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इस दौरान उनकी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी और जीजा रॉबर्ट वाड्रा उनके साथ नजर आए।

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:
पोलिंग बूथ पर बंटे NaMo फूड पैकेट्स, लोगों ने पूछा क्या ये आचार संहिता का उल्लंघन नहीं, मिला ये जवाब
भारत के लिए शॉकिंग खबर, पाकिस्तान दे रहा है अपने पायलटों को राफेल की ट्रेनिंग?
अब तक की सबसे कम कीमत पर बिकने जा रहा OnePlus 6T, जानिए कीमत और फीचर्स
SBI, ICICI समेत 6 बैंकों ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अब होंगे आपके ये दो सपने पूरे

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं