नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी नेताओं की टिप्पणियों को लेकर खाड़ी देशों की नाराजगी का मामला तूल पकड़ने लगा है। खबर है कि बीजेपी नेता नुपूर शर्मा के बयान के बाद कुवैत (kuwait) में एक सुपरमार्केट ने भारतीय प्रोडक्ट्स को अपनी अलमारियों से हटा लिया है। कुवैत सिटी के बाहर स्थित सुपरमार्केट में चावल की बोरियों, मसालों और मिर्च की अलमारियों को प्लास्टिक शीट्स से ढंक दिया गया है अरबी भाषा में लिखे संदेश में पढ़ा जा सकता है, “हमने भारतीय उत्पादों को हटा दिया है।”
सऊदी अरब, कतर और क्षेत्र के अन्य देशोंके अलावा मिस्र स्थित अल अजहर यूनिवर्सिटी ने बीजेपी प्रवक्ता के बयान की तीखे शब्दों में आलोचना की है। बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए प्रवक्ता नुपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। भारत सरकार ने टिप्पणियों को “अनुचित” और “संकीर्ण मानसिकता वाली” करार दिया है।
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “नई दिल्ली सभी धर्मों के प्रति सर्वोच्च सम्मान का भाव रखती है।” उन्होंने कहा, ‘‘कुछ व्यक्तियों द्वारा एक पूजनीय हस्ती के खिलाफ आक्रामक ट्वीट एवं अमर्यादित टिप्पणी की गई. ये टिप्पणियां किसी भी रूप में भारत सरकार के विचारों को प्रदर्शित नहीं करती हैं।”उन्होंने कहा कि संबंधित निकायों द्वारा इन लोगों के खिलाफ पहले ही कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है।
VIDEO: Superstores in Kuwait remove Indian products from their shelves after remarks on the Prophet Mohammed by an official in India’s ruling party prompted calls on social media to boycott Indian goods pic.twitter.com/AD1J3wTY2g
— AFP News Agency (@AFP) June 6, 2022
क्या है नुपूर-नवीन का टिप्पणी मामला-
दरअसल, पिछले हफ्ते एक टीवी चैनल पर एक बहस के दौरान भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर का अपमान किया था। वहीं एक अन्य बीजेपी नेता नवीन जिंदल ने पैगंबर के बारे में एक ट्वीट पोस्ट किया था। खबरों की मानें तो विवादित बयान को लेकर भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में संकट गहरा गया है। कानपुर में जुमे की नमाज के बाद दो गुटों के बीच हुई झड़प में 40 लोग घायल हो गए थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।