कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप (Kolkata Doctor Rape) के बाद हत्या के विरोध में गुरुवार रात प्रदर्शन हिंसक हो गया। करीब 1000 लोगों की भीड़ देर रात एक बजे इमरजेंसी वार्ड में घुस गई। भीड़ ने वहां रखी मशीनें उठाकर फेंकी। फर्नीचर में तोड़फोड़ की। CCTV कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया। भीड़ ने पुलिस के वाहनों में तोड़-फोड़ की, पुलिस पर पत्थर फेंके। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस छाेड़ी।
पुलिस ने बताया, सेमीनार रूम में क्राइम सीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जो लो फेक न्यूज चला रहे हैं, उनके खिलाफ एक्शन लेंगे। BJP और TMC प्रदर्शनकारियों के बीच दंगाइयों को भेजने का आरोप लगा रही हैं।
Update: footage of goons destroying Emergency department of #RGKarMedicalcollege
Beyond horrifying#KolkataDeathCase pic.twitter.com/NDCl30poBv— purpleready (@epicnephrin_e) August 14, 2024
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बारे में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पीटीआई के मुताबिक, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पीड़िता की मौत ‘हत्या’ और ‘एंटीमॉर्टम’ का मामला है। इससे उन दावों को भी नकार दिया गया है कि हत्या के बाद भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया था।
Mob attacked protesting doctors in #RGKarMedicalcollege !
Complete failure of Police and Bengal government. Central forces must be deployed immediately.🙏#Kolkata #KolkataDoctor #IndependenceDay2024
pic.twitter.com/cyHc8Q8Nn3— Dr. B L Bairwa MS, FACS (@Lap_surgeon) August 15, 2024
ये भी पढ़ें: Kolkata Doctor Rape: रेप और मर्डर के बाद देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल, जानें क्या है पूरा मामला?
आसान भाषा में कहें तो ‘एंटीमॉर्टम’ का मतलब ऐसे काम से है, जो किसी के मरने से ठीक पहले उसके साथ की जाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि हत्या के इरादे से लगने वाली चोटें एंटीमॉर्टम होती हैं, जो सेक्चुअल पेनिट्रेशन को दिखा रही हैं। इसका मतलब है कि पीड़िता के साथ जबरदस्ती की गई थी।
What is happening at this hour in #Kolkata is absolutely Insane. The emergency room at #RGKarCollege where the rape and murder took place has been destroyed by a violent mob. Multiple doctors I’ve spoken to say “the police did nothing to help us” . Breaking @themojostory pic.twitter.com/ToLfvBS94c
— barkha dutt (@BDUTT) August 14, 2024
ये भी पढ़ें: प्राइवेट पार्ट में 1KG सोना छिपाकर लाई एयर होस्टेस, अब हुआ वीडियो वायरल
ट्रेनी डॉक्टर से गैंगरेप की आशंका
ऑल इंडिया गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने 14 अगस्त को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से कहा कि ये रेप नहीं, गैंगरेप हो सकता है। उन्होंने बताया कि ट्रेनी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट से 151mg सीमन मिला है। इतनी ज्यादा मात्रा किसी एक शख्स की नहीं हो सकती है। इस बात की पूरी संभावना है कि रेप केस में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।
Truck me aae the bhar ke …doctors ko Marne #RGKarHospital pic.twitter.com/3WgUJwvGM0
— Dr Syed Faizan Ahmad (@drsfaizanahmad) August 14, 2024
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।