कोलकाता ( Kolkata Doctor Case) में मंगलवार को तनाव बढ़ सकता है, क्योंकि आरजी कर मेडिलक कॉलेज में बलात्कार-हत्या मामले के जवाब में ‘पश्चिमबंगा छत्रो समाज’ ने एक बड़े विरोध मार्च का ऐलान किया है। ‘नबान्नो अभियान (सचिवालय तक मार्च)’ के रूप में जाना जाता है। जानकारी के मुताबिक हजारों छात्र और कार्यकर्ता कॉलेज स्क्वायर से राज्य सचिवालय तक मार्च करेंगे।
इन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है। ये कॉलेज स्क्वायर, संतरागाछी और हावड़ा मैदान में जुटेंगे। ये दोपहर 1 बजे नबन्ना पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे। पुलिस ने हिंसा का हवाला देते हुए रैली को गैरकानूनी बताया है। प्रदर्शनकारियों को नबन्ना जाने से रोकने के लिए 7 रूट पर तीन लेयर में 6 हजार की फोर्स तैनात है। 19 पॉइंट्स पर बैरिकेंडिंग और 21 पॉइंट्स पर डीसीपी तैनात किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: किस हद तक गिर गए लोग, गूगल पर ढूंढ रहे कोलकाता रेप का VIDEO
प्रशासन ने हावड़ा से कोलकाता को जोड़ने वाला हावड़ा ब्रिज बंद कर दिया है। निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। वाटर कैनन, वज्र वाहन और क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) भी तैनात है। राज्य सचिवालय नबन्ना के पास BNS की धारा 163 (CrPC की धारा 144) लगा दी गई है। यहां एकसाथ 5 से ज्यादा लोग नहीं जुटेंगे।
VIDEO | #Kolkata: Heavy police deployment at Khidirpur Bridge ahead of ‘Nabanna Abhijan’ rally called by student organisation ‘Paschim Banga Chhatra Samaj’ and the ‘Sangrami Joutha Mancha’ over alleged rape and murder of a doctor at RG Kar Medical College and Hospital.… pic.twitter.com/kEqXyRW8Gz
— Press Trust of India (@PTI_News) August 27, 2024
हिंसा भड़काने की आशंका
तृणमूल कांग्रेस ने रैली को माहौल बिगाड़ने की साजिश बताया है। TMC ने कुछ वीडियो जारी किए हैं, जिनमें पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटल के भाजपा नेताओं को हिंसा भड़काने की योजना बनाते हुए दिखाया गया है। वीडियो में दिखाए गए लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: कोलकाता घटना के 12 दिनों में भारत में आए 21 से ज्यादा गंभीर रेप के मामले, जानें सबकुछ
कहां तक पहुंची कोलकाता केस की कार्रवाई
कोलकाता रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। संजय ने कहा कि उसने रेप के बाद ट्रेनी डॉक्टर का मर्डर किया था। घटना को अंजाम देने से पहले वो रेड लाइट एरिया गया था। रास्ते में भी एक लड़की को छेड़ा और गर्लफ्रेंड से न्यूड तस्वीरें मांगी थीं।
लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय ने एक दिन पहले 25 अगस्त को पॉलीग्राफ टेस्ट में ये सारी बातें कही हैं। पुलिस कस्टडी में भी संजय ने रेप और मर्डर की बात स्वीकार की थी। संजय का यह कबूलनामा मर्डर और रेप के 18 दिन बाद आया है। 8 और 9 अगस्त की रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर का रेप और मर्डर हुआ था। 9 अगस्त की सुबह मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में लड़की की अर्धनग्न बॉडी मिली थी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।