जब 21 सिख सैनिकों ने 10,000 अफगानियों के छुड़ाए छक्के, तब हिन्दुस्तान क्या बोला, देखें Video में

4014
15713

मुम्बई: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी’ (Kesari) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। करीब 3 मिनट के इस ट्रेलर में फिल्म की भव्यता, शानदार एक्शन से लेकर जानदार डायलॉग्स की झलक दर्शकों को देखने को मिलेगी।  फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी हैं। जिनकी झलक पूरे ट्रेलर में दो बार ही दिखाई दी।

फिल्म का पोस्टर अक्षय इ पिछले साल 12 सितंबर, 2018 को सारागढ़ी डे पर जारी किया था। अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था-सारागढ़ी डे के मौके पर पेश है केसरी का फर्स्ट लुक, सारागढ़ी के शहीदों को हमारा नमन! आज मेरी पगड़ी भी केसरी, जो बहेगा मेरा वो लहू भी केसरी और मेरा जवाब भी केसरी।

आपको बता दें, फिल्म की कहानी 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है, जो ब्रिटिश इंडियन आर्मी की सिख रेजिमेंट और अफगान-पश्तो मिलिट्री के बीच हुई थी। इस लड़ाई में रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों ने 10,000 अफगानियों का बहादुरी से सामना किया था। लड़ाई में हिस्सा लेने वाले हवलदार ईशर सिंह के किरदार को अक्षय कुमार निभाते दिखेंगे। अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें:
केमिकल गोदाम में लगी भयानक आग, अबतक 70 की मौत
स्टिंग ऑपरेशन में 36 से ज्यादा बॉलीवुड हस्तियों का हुआ पर्दाफाश, विद्या बालन समेत ये 4 स्टार्स बचें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here