केसरी का पहला गाना ‘सानू केहंदी’ रिलीज, एकबार देखा तो बार-बार देखेंगे Video

3402

मुम्बई: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी (Kesari) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म का पहला गाना “सानू केहंदी” रिलीज कर दिया गया है। यह एक मस्ती भरा सॉन्ग है जिसमें अक्षय कुमार अपने जवानों की पूरी टुकड़ी के साथ मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

इस गाने को रोमी और बृजेश शांडिल्य ने गाया है और इसे आवाज दी है कुमार ने। संगीत तनिष्क बागची का है और मिक्सिंग की है एरिक पिल्लई ने। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी एक पीरियड ड्रामा फिल्म है।

ये भी पढ़ें: Gully Boy ने मचाया दुनियाभर में धमाल, 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई

फिल्म में 21 जवानों की कहानी है जिन्होंने 10,000 अफगानों के खिलाफ युद्ध लड़ा था। फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में है। फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताते चले, फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और ट्रेलर को अब तक 3 करोड़ 15 लाख से ज्यादा बार सिर्फ यूट्यूब पर देखा जा चुका है।

देखें गाना

ये भी पढ़ें:
नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश, पर्यटन मंत्री रबीन्द्र अधिकारी समेत 7 लोगों की मौत
भारत में घुसे PAK विमान को किया ढेर, सामने आया वीडियो
भारत-पाकिस्तान की टेंशन के बीच बुलाई हाई लेवल मीटिंग, कहा, जंग शुरू होने के बाद कब खत्म होगी मालूम नहीं

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं