Kerala Blast News: केरल के एर्नाकुलम में रविवार को एक कन्वेंशन सेंटर में तीन धमाके हुए। घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 20 लोगों के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलामासेरी में स्थित इस कन्वेंशन सेंटर में सुबह साढ़े 9 बजे के करीब 2 हजार लोग प्रार्थना कर रहे थे, उसी दौरान 5 मिनट के अंदर लगातार तीन धमाके हुए।
जेहोवाज विटनेसेस संस्थान के स्थानीय प्रवक्ता टीए श्रीकुमार ने कहा कि कन्वेंशन हॉल में 9:45 बजे तीन धमाके हुए। प्रेयर खत्म होने के कुछ ही सेकेंड के अंदर धमाके हुए। पहला धमाका हॉल के बीचो-बीच हुआ। कुछ सेकेंड बाद हॉल के दोनों तरफ दो और धमाके हुए। एर्नाकुलम में जहां धमाका हुआ है। उसके आसपास अच्छी संख्या में यहूदी समुदाय के लोग रहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क हॉल में कई विस्फोट हुए, यह स्पष्ट रूप से आतंकी हमला है। सूत्रों ने कहा, यहोवा समुदाय सभी के लिए एक लक्ष्य है। सूत्रों ने कहा कि वे एक अलग ईसाई समूह हैं और मतभेदों के कारण अन्य समुदायों का आसान निशाना हैं।
केरल का सीएम धमाकों के समय थे गायब
जिस समय केरल में धमाके हुए, उस वक्त राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन दिल्ली में धरना दे रहे थे। यह धरना कम्युनिस्ट पार्टी ने गाजा पर इजराइल के हमले के विरोध में आयोजित किया है। धमाकों के बाद भी विजयन धरने में ही मौजूद रहे। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि धमाके के बाद के हालात को लेकर उन्होंने राज्य के DGP से बात की है।
ये भी पढेें: शर्मनाक: गाजा में हजारों मौत का मजाक उड़ाते इजरायली टिकटॉकर्स, खूब ट्रेंडिंग में हैं VIDEO, देखें
दो दिन पहले एर्नाकुलम में हमास के समर्थन में एक रैली भी हुई थी। मौके पर IB और NIA की टीम पहुंची हुई है। धमाके के दौरान कन्वेंशन सेंटर में करीब दो हजार लोग मौजूद थे। सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। धमाके की वजह सामने नहीं आई है।
ये भी पढेें: मुकेश अंबानी को फिर से धमकी,20 नहीं 200 करोंड़ दो,नहीं तो डेथ वारंट पर…पढें पूरी खबर
बता दें, इजराइल-हमास जंग के बीच देश में फिलिस्तीन के सपोर्ट में प्रोटेस्ट हो रहे हैं। केरल के मल्लपुरम में शुक्रवार को फिलिस्तीन के सपोर्ट में हुई एक रैली में हमास नेता खालिद मशेल वर्चुअली मौजूद रहा। जमात-ए-इस्लामी के यूथ विंग सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट की ओर से हुई इस रैली में इस रैली में ‘बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद उखाड़ फेंको’ के नारे लगाए गए।
आगे अपेड्ट्स जारी है-
#BREAKING: Intelligence agencies have given 3 alerts to Kerala Government for possible attacks on Non-Muslims in the last one week but Kerala Govt. didn’t take it seriously. (Sources)#Ernakulam #Kerala #NonMuslimsUnderAttack pic.twitter.com/4urk8TpcO7
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) October 29, 2023
View this post on Instagram
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।