दुनिया के किसी भी कॉलेज में फ्री शिक्षा देगी AAP सरकार, जानें क्या है अंबेडकर स्कॉलरशिप?

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दलित समाज का कोई भी बच्चा शिक्षा प्राप्त करने में वंचित न रह जाए, बच्चा दुनिया के किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगा, तो सारा खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी।

0
52

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दलित समाज के बच्चों के लिए बड़ी घोषणा की है। आप सरकार ने ‘अंबेडकर स्कॉलरशिप’ (Ambedkar Scholarship by Delhi Government) की घोषणा करते हुए यह वादा किया है कि दिल्ली में दलित समाज का कोई भी बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दुनिया के किसी भी कॉलेज में जाना चाहेगा (और एडमिशन सिक्योर करेगा), तो दिल्ली सरकार पूरा खर्च उठाएगी।

इस ऐलान के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दलित समाज का कोई भी बच्चा शिक्षा प्राप्त करने में वंचित न रह जाए, बच्चा दुनिया के किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगा, तो सारा खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी।” अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जैसे बाबा साहेब ने देश में पढ़ाई करके, दो-दो विषय में पीएचडी की, उसी दौरान उनको पैसे की किल्लत हुई। आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। आज दलित के बच्चे को पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। किसी भी बच्चे को अगर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलना है, तो हम आपका साथ देंगे।”


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “तीन दिन पहले संसद के अंदर देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के लीडर अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया। उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया। मैं खुद को बीआर अंबेडकर का भक्त मानता हूं. मुझे उनके अपमान का बहुत दुख हुआ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।