करीना कपूर की बेटी की पहली फिल्म का टीजर आउट, इस स्टार के साथ दिए Kissing सीन

555

मुम्बई: लंबे समय से जिस फिल्म का इंतजार किया जा रहा था आखिरकार उसका टीजर आज रिलीज हो गया। पिछले काफी समय से फिल्म केदारनाथ के चर्चें तेज थे अब फिल्म का पहला पोस्टर और टीजर जारी कर दिया है। केदारनाथ में प्राकृतिक आपदा के दौरान एक जोड़े की प्रेम कहानी को दिखाया गया। फिल्म का टीजर वीडियो काफी शानदार है। जिससे देखकर फिल्म को देखने का रोमांच बढ़ सा जाता है।

केदारनाथ बतौर एक्ट्रेस सैफ अली खान की बेटी सारा खाना की डेब्यू फिल्म है। उनके साथ फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आएंगे। ये फिल्म लगभग बनकर तैयार है, लेकिन कुछ विवादों की वजह से इसकी रिलीज को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। लेकिन टीजर जारी होने के बाद इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठ चुका है ये फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी।

इस बीच चर्चा यह भी थी कि सारा की फिल्म “सिंबा” केदारनाथ से पहले रिलीज हो जाएगी। इसमें वो रणवीर सिंह के अपोजिट काम कर रही हैं। फिल्म में सारा और सुशांत के कुछ लिपकिस सीन भी है जिससे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि विवाद हो सकता है। क्योंकि कई फिल्मों को मनोरंजन के आधार पर नहीं बल्कि धर्म के आधार पर जोड़कर देखा जाता है। खैर, अभी इस बारें में कुछ कहा नहीं जा सकता। बता दें इस फिल्म के निर्माता अभिषेक कपूर है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं