तैयार हो जाओ! 17 जून से शुरू होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का रजिस्ट्रेशन, देखें VIDEO

0
1268

मुम्बई: छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 9वें सीजन के साथ जल्द ही सोनी चैनल पर शुरू होने वाला है। इस शो का पहला प्रोमो लॉन्च कर दिया गया है। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने शो में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीक डिकलेयर की है। प्रोमो में बिग-बी कहते हैं, ‘जी हां, शुरू हो जाइए 17 जून रात 9 बजे से, शुरू होंगे मेरे सवाल और आपके केबीसी रजिस्ट्रेशन’।

बिग-बी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ये जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा ‘T 2451- केबीसी इज बैक ‘ इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन ने केबीसी का पोस्टर पिक्चर भी पोस्ट किया जिसमें जानकारी दी गई है कि केबीसी में भाग लेने के लिए 17 जून रात 9 बजे से रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने जा रहे हैं।

वही खबर है कि, इस बार शो का फॉर्मेट पहले से छोटा रखा गया है इसलिए इस बार देश भर से सिर्फ 200 प्रतिभागियों को ही इसमें भाग लेने का मौका मिल पाएगा। इन 200 लोगों में ही अलग-अलग एपिसोड्स में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के ज़रिये हॉट सीट पर बैठने वाले खिलाड़ी का चुनाव होना है। इससे पहले प्रतिभागियों की संख्या इससे कई ज्यादा हुआ करती थी। लेकिन अब खेल में थोड़े बदलाव किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: आमिर खान की ‘बेटी’ जायरा की कार डल झील में गिरी

ये भी पढ़ें: 30 जून तक वॉट्सऐप हो जाएगा बंद, जानिए कहीं आप भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं

बता दें एक दौर था जब बिग-बी का नाम बी-टाउन से मिटने लगा था तब कौन बनेगा करोड़पति ने उन्हें एकबार फिर से अपनी पहचान बनाने का मौका दिया। आज का दिन है बिग-बी इस शो को लगातार 7-8 से होस्ट कर रहे है। ये भी बताते चले कि बीच में इस शो शाहरूख खान ने होस्ट किया था लेकिन शो को वो TRP नहीं मिल पाई जो बिग-बी की दमदार आवाज से मिलती है।

नीचे लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़िए खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)