मुम्बई: टीवी का सबसे चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति 11 का रजिस्ट्रेशन 1 मई रात 9 बजे से शुरू हो चुका है। अगर आप ने कल का सवाल मिस कर दिया है तो हम यहां आपको कल का सवाल बता रहे हैं। जल्दी से अपना फोन उठाए और मैसेज में सही जवाब देकर तुरंत भेजें। ताकि आपका केबीसी में जाने का सपना पूरा हो सके।
पहला सवाल: संस्कृत से उत्पन्न हुए इनमें से किस नाम का अर्थ ‘स्वागत करना’ भी होता है?
A) नचिकेता
B) अभिनंदन
C) नरेंद्र
D) महेंद्र
ऐसे करें KBC 11 के लिए रजिस्ट्रेशन
दर्शक ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। दर्शक केबीसी 11 के लिए चार तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं। दर्शक लैंडलाइन/मोबाइल, एसएमएस, ऑनलाइन और सोनीलिव ऐप के जरिए केबीसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप एसएमएस के जरिए भी अपना जवाब भेज सकते हैं।
इस सवाल का सही जवाब देने के लिए आपको 509093 पर KBC(स्पेस) सही जवाब (A,B,C या D)(स्पेस) उम्र (स्पेस) आपका जेंडर (मेल, फीमेल, अदर्स) लिख कर भेजना है। ये जवाब आप आज रात (2 मई) 9 बजे तक दे सकते हैं। दर्शक Sonyliv ऐप फॉर्म भरकर या IVR और SMS के जरिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है।
Kaamyaabi ke yeh 3 kadam lekar, pahunch sakte hain aap Hot Seat par! @SrBachchan se jaaniye #KBC mein bhaag lene ki prakriya, aur koshish jaari rakhein, kyunki registrations shuru ho rahe hain aaj raat 9 baje se. pic.twitter.com/NBkKqMsltB
— Sony TV (@SonyTV) May 1, 2019
बता दें कि अमिताभ इस पॉप्युलर गेम शो के 10 सीजन्स को होस्ट कर चुके हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में इस गेम शो से खुद के जुड़ाव के बारे में भी चर्चा करते हुए लिखा था, ‘अब 2019 चल रहा है और यह शो साल 2000 में शुरू हुआ था। इन 19 सालों में केवल 2 साल ऐसा हुआ जबकि मैं इससे जुड़ा हुआ नहीं था लेकिन 17 साल एक बड़ा समय होता है।’
ये भी पढ़ें:
ये चट्टान देता है बड़े-बड़े अंडे, जमीन पर गिरते ही घर ले जाते हैं लोग, देखें हैरान कर देने वाला Video
अनचाहे गर्भ को 1 साल तक रोक सकती है यह वजाइनल रिंग, ऐसे करें इस्तेमाल
CBSE 12th Result 2019: नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक
भगवान से प्रार्थना करते वक्त ये होते आपको 4 फायदे
43 साल बाद ‘फानी’ जैसे तूफान ने दी भारत में दस्तक, सैटेलाइट से जारी हुआ Video देखें
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं