राजस्थान में कश्मीरी छात्र को महिला के कपड़े पहनाकर पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला

0
625

राजस्थान के अलवर में बुधवार रात को कश्मीर के एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक का कहना है कि तीन अज्ञात लोगों ने पहले हमला किया फिर धमकाया और महिला के कपड़े पहनकर बाजार में घूमने को कहा।

युवक ने आगे बताया है कि जब वह बाजार में चल रहा था तो भीड़ ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें बिजली के खंभे से बांध दिया। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि अभी कश्मीरी छात्र के दावों की पुष्टि नहीं हुई है कि उन्हें महिलाओं के कपड़े पहनने को मजबूर किया गया। जांच चल रही है।

इस पूरे मामले में पीडि़त युवक के भाई का कहना है कि, पीड़ित एटीएम गया था वहीं उसे कुछ लोगों ने घेर लिया और महिला के कपड़े पहनाए। इस दौरान भीड़ ने उसे पीट दिया। उसकी जान इसलिए बच गई क्योंकि किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के मुताबिक पीडि़त युवक का नाम मीर फैज है जो नीमराना में स्कूल ऑफ एरोनॉटिक्स के इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के छात्र हैं। पुलिस का कहना है कि भीड़ में से किसी की शिनाख्त नहीं हुई है और ना ही अभी तक किसी की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि इस घटना का वीडियो मौजूद है। पुलिस ने 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..