क्या सच में ‘ऑपरेशन कमल’ के चलते मिला कुमारस्वामी सरकार को बड़ा झटका, जानिए पूरा मामला

0
294

कर्नाटक की एचडी कुमारस्वामी सरकार को बड़ा झटका लगा है। 2 निर्दलीय विधायकों एच नागेश और आर शंकर ने कर्नाटक सरकार से अपना समर्थन वापस लेनी खबर आई है। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा था, ‘जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) बीजेपी विधायकों को तोड़ना चाहता है। हम एकजुट हैं। हम एक-दो दिन दिल्ली में रहेंगे। वहीं खबर है की कांग्रेस के 5 विधायक भी गायब है जिनसे भाजपा लगातार संपर्क साधे हुई है।

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का कहना है कि सरकार स्थिर है। यह पूरे पांच साल सीएम एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में चलेगी। कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने भी इस मसले पर बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी के 4-5 विधायक मुंबई में हैं। हम चुप नहीं बैठेंगे अगर अवैध तरीके से कोई भी काम किया गया। उन्होंने कहा, ‘हम बीजेपी के कुछ विधायकों के संपर्क में हैं। हमने हमारे 2-3 विधायकों से बात की थी, वहीं बाकी विधायकों के फोन बंद हैं। मैं सभी को सुनिश्चित कर सकता हूं कि हमें कोई छोड़कर नहीं जाएगा।’

कर्नाटक के डिप्टी सीएम सी परमेश्वरा ने 2 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘हम कह रहे थे कि बीजेपी हमारे विधायकों को पैसे और पावर से लुभाने की कोशिश कर रही है लेकिन सरकार को अस्थिर करने के उनके प्रयास विफल हो जाएंगे। हमारी सरकार स्थिर है।

क्या है मामला-
कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी कर्नाटक में विधायकों की खरीद फरोख्त करके वैकल्पिक सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा था, ‘हम एक वैकल्पिक सरकार बनाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।’ कांग्रेस ने कहा है कि लापता विधायकों का एक समूह इस बात का सबूत है कि बीजेपी ने ‘ऑपरेशन कमल’ लॉन्च किया है। यह शब्द पहली बार 2008 में इस्तेमाल किया गया था, जब बीजेपी पर कई विपक्षी विधायकों को उकसाने का आरोप लगाया गया था. ताकि येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली अपनी सरकार की स्थिरता सुनिश्चित की जा सके।

आपको बता दें 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में, जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन में 118 विधायक हैं, जो बहुमत के 113 के आंकड़े से अधिक है। बीजेपी के पास 104 विधायक हैं और यह आवश्यक संख्या से बहुत कम है। मीडिया में इस तरह की खबर आई थी कि कांग्रेस विधायक भाजपा में जाने के लिए तैयार हैं और कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है जिसके बाद सरकार को खतरे की संभावना के कयास लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:
– कन्हैया कुमार को हो सकती है उम्रकैद तक की सजा, जानिए 1200 पन्नों की चार्जशीट में किन सबूतों का है जिक्र
– 24MP सेल्फी कैमरे वाला Honor 10 Lite लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
– Namo App पर आए एक सवाल ने उड़ा दी 268 सांसदों की नींद, जानिए ऐसा क्या पूछा ?
– केजरीवाल को मिली धमकी, अपनी बेटी को बचा सकते हो तो बचा लो
– Apna Time Aayega: बेहद शानदार है रणवीर सिंह का ये रैप गाना, देखें Video
– कुंभ मेले में लगी भीषण आग, दर्जनभर टेंट जलकर खाक, देखें तस्वीरें
– मकर संक्रांति कल, जानिए किन राशि वालों की चमकेगी किस्मत

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं