देखिए कैसे प्री-वेडिंग शूट के लिए डॉक्टर ने की फेक सर्जरी, वायरल हुआ VIDEO

मरीज बनने का नाटक कर रहा शख्स भी ठहाके लगाते दिखाई देता है। कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर दिनेश गुंडू राव ने घटना को लेकर डॉक्टर को फटकार लगाई।

0
569

Doctor Pre wedding Shoot In OT: कर्नाटक के डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर में करवाया प्री-वेंडिग शूट इंटरनेट पर वायरल है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्यमंत्री ने डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया है। ये वीडियो कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के भरमसागर गवर्नमेंट हॉस्पिटल के एक डॉक्टर का बताया गया है। जो ऑपरेशन थिएटर (OT ) अपनी मंगेतर के साथ OT में फेक सर्जरी करते हुए फोटोशूट करवा रहे हैं।

वीडियो में डॉक्टर अपनी मंगेतर के साथ फेक ऑपरेशन करते नजर आए। इस दौरान कैमरामैन और टेक्नीशियन हंस रहे थे। वहीं मरीज बनने का नाटक कर रहा शख्स भी ठहाके लगाते दिखाई देता है। कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर दिनेश गुंडू राव ने घटना को लेकर डॉक्टर को फटकार लगाई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- सरकारी हॉस्पिटल लोगों की देखभाल के लिए होते हैं न कि पर्सनल काम के लिए। मैं डॉक्टरों की इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं कर सकता।

ये भी पढ़ें: Teddy Day: जानिए कैसे एक जंगली भालू बना प्यार का प्रतिक, चौंका देगी ये साइंटिफिक थ्योरी

हेल्थ मिनिस्टर ने कहा- ऑपरेशन थिएटर में प्री-वेडिंग शूट करने वाले डॉक्टर को नौकरी से निकाल दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले सभी डॉक्टरों, कर्मचारियों सहित सभी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को सरकारी सेवा के नियमों का पालन करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: देखें VIDEO: बंगाल की जेलों में कैसे गर्भवती हुई महिला कैदी? दिया 196 बच्चों को जन्म

वहीं चित्रदुर्ग जिला के स्वास्थ्य अधिकारी रेनू प्रसाद ने बताया कि डॉक्टर को एक महीने पहले नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत कॉन्ट्रैक्ट पर मेडिकल ऑफिसर नियुक्त किया गया था। जिस ऑपरेशन थिएटर में प्री-वेडिंग शूट किया गया, उसका इस्तेमाल सितंबर से नहीं हो रहा है। फिलहाल वहां पर मरम्मत का काम चल रहा था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।